सभी खबरें
"कमल" और "कमलनाथ" की मुलाक़ात हुई, इस मुलाक़ात में क्या बात हुई…
“कमल” और “कमलनाथ” की मुलाक़ात हुई, इस मुलाक़ात में क्या बात हुई…
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:-मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके आवास पर मुलाक़ात की… आम तौर पर मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री का कभी कभी मिलना किसी विषय पर चर्चा करना एक औपचारिकता ही है.
पर राजनैतिक गलियारों में हलचल मच जाती है कि बिना किसी वज़ह दो प्रतिद्वंदी तो मिल नहीं सकते कोई बड़ी वजह ही होगी.
कल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज को पत्र लिखा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पत्र लिखकर नगरीय क्षेत्रों में स्थित भूमियों के लीज़ व नवीनीकरण के संबंध में दो तरह की व्यवस्थाओं से पट्टे धारियों को हो रही परेशानियों को दूर करने का आग्रह किया..
आज कमलनाथ ने शिवराज से मुलाकात की है.