कमलनाथ का सिंधिया-शिवराज को लेकर बड़ा बयान, गरमाई सियासत
मध्यप्रदेश/गुना – दोबारा सत्ता में लौटने का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनाव प्रचार को बढ़ा दिया हैं। कांग्रेस लगातार हर विधानसभा क्षेत्र में जमकर रैलियां और सभाएं कर रहीं हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ बमोरी विधानसभा (Bamori Assembly) में उपचुनाव को लेकर सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।
आम सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ एक बार फिर सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हावी दिखाई दिए। कमलनाथ ने कहा कि धोखे से सरकार गिरा कर शिवराज सिंह चौहान ने और सिंधिया ने अच्छा काम नहीं किया और लोकतंत्र की हत्या की हैं।
कमलनाथ ने कहा कि मैंने शुद्ध के लिए युद्ध शुरू किया था और किसानों के कर्ज भी माफ किए थे। 27 लाख किसानों के कर्ज मैंने माफ किए हैं और आगे भी किसानों का कर्ज माफ करने वाला था। लेकिन मेरी सरकार गिरा दी गई। मेरी क्या गलती थी?? मैने क्या गुनहा किया??
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि बमोरी विधानसभा में आज तक एक भी कॉलेज या रोजगार नहीं आ पाया है, जबकि सिंधिया खुद कॉलेज चलाते हैं। इसके बावजूद भी सिंधिया के क्षेत्र में आज तक एक भी कॉलेज नहीं है, बहुत ही शर्म की बात हैं।