सभी खबरें
राज्यपाल से मिलने पर कमलनाथ ने बीजेपी पर लगाया हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप, सौंपा 3 पेज का पत्र
भोपाल :– सियासी घमासान के बीच आज सीएम कमलनाथ(Kamalnath) राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुँच गए थे। राज्यपाल से मिलने पर उन्होंने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया। कमलनाथ ने राजयपाल को 3 पन्नों का पत्र सौंपते हुए उसमे सभी राजनैतिक घटनाक्रम का वर्णन किया।
साथ ही साथ बेंगलुरु में हुए कल के घटनाक्रम पर भी राज्यपाल से चर्चा की। और सभी का ज़िम्मेदार भाजपा को ठहराया।
साथ ही साथ कांग्रेस ने कहा कि सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है।
कोरोना वायरस को लेकर जब सवाल किये गए कि क्या विधानसभा सत्र को आगे बढ़ाया जा सकता है तो कमलनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस तो सबसे पहले याहं की राजनीति में है।