सभी खबरें

भाजपा में जारी है अंर्तकलह, शिवराज जाएंगे कमलनाथ आएंगे-जीतू पटवारी| लगता है कांग्रेस का ‘‘सत्ता मोह’’ अब सिर चढ़कर बोल रहा है

भाजपा में जारी है अंर्तकलह, शिवराज जाएंगे कमलनाथ आएंगे-जीतू पटवारी, कांग्रेस का ‘‘सत्ता मोह’’  अब सिर चढ़कर बोल रहा है
भोपाल/राजकमल पांडे।
मप्र के कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने शनिवार को भोपाल में कांग्रेस दफ्तर में संयुक्त प्रेस कांफ्रेस की और शिवराज सरकार पर हमलावर हो गई. पटवारी ने दावा किया कि शिवराज सरकार अपना कार्यकाल पूरा नही कर पायेगी और सरकार गिर जाएगी. मप्र के दोनो दिग्गज नेताओं इसके पीछे की वजह भी बताई की सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में रहे दल बदल की याचिका को स्वीकार कर लिया है. दल बदल को लेकर एक एक्टिविस्ट ने दायर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. अदालत ने इस याचिका को स्वीकार कर लिया है, अब दल बदल का मुकदमा चलेगा. इस पर जीतू पटवारी ने कहा कि दलबदल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के रूख से लग रहा है कि जल्द ही मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होगा और फिर से कमलनााि की सरकार बनेगी. पटवारी ने कहा कि शिवराज सरकार में उन्हीं विधायकों को मंत्री बनाया गया है जिनके पास लाखों हैं. वहीं विंध्य और महाकौशल को शिवराज सरकार में तवज्जों नहीं मिलने से भाजपा के विधायक नाराज हैं. भाजपा में अंर्तकलह मची है और कभी भी भूचाल आ सकता है. ऐसा लगता है कि अपना कार्यकाल पूरा करने के पहले ही शिवराज सरकार गिर जाएगी. पटवारी का इशारा पाटन विधायक अजय विश्नोई, बीना विधायक महेश राय और मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी की ओर था. ये तीनों विधायक शिवराज कैबिनेट विस्तार के बाद नाखुश चल रहे हैं.
पटवारी ने कहा कि कांग्रेस ने भी एमपी हाईकोर्ट में सिंधिया समर्थकों के दल बदल कर दोबारा चुनाव लडने को लेकर याचिका दाखिन की है. इन सभी मामले पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में महिलाों के विरूद्ध अपराध काफी बढ़ गए हैं. नकली शराब माफिया प्रदेश में सक्रिय हो गए हैं. उन्होने प्रदेश  में शराबबंदी की मांग की. कहा शराब जहरीली हो चुकी है यहां दुकानें बंद होनी चाहिए. मध्यप्रदेश में फिलहाल शिवराज सरकार पूर्ण बहुमत है. राज्य की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की है. पार्टी बहुमत में आंकड़े से आगे है. इसके अलावा, सपा-बसपा और निर्दलीय का भी समर्थन हैं
आपको बता दे कि कांग्रेस बीतें 2 माह से अपने ट्विटर हैंडल से लगातार मप्र में भाजपा सरकार गिर जाने की घोषणा कर रही है. कुछ ही दिनों पहले मप्र कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्विट आया था जिसमें उन्होंने कहा गया कि ‘‘तीन महीने के भीतर, सभी जयचंदों की कुर्सी चली जायेगी.’’ कांग्रेस पार्टी मैदान में किस उद्देश्य की पूर्ति हेतु इनदिनों राजनीति कर रही है मालूम नहीं मगर जिस तरह बवाले किस्म के ट्विट और पोस्ट आ रहे हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि कॉंग्रेस को सत्ताहीन हो जाना हजम नहीं हुआ. वहीं भाजपा हर लाग लपेट में कांग्रेस पर हावि है अपितु कांग्रेस, भाजपा की राजनीति से बेखबर है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button