कमलनाथ ने जन आशीर्वाद यात्रा पर साधा निशाना, ट्विट कर कही ये बात

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। जिसे लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने निशाना साधते हुए ट्विट कर लिखा कि आज बीजेपी को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ करके जनता तक जाने की जरूरत इसलिए पड़ रही है क्योंकि उनके काम जनता तक नहीं पहुंचे। अगर बीजेपी जनता के बीच ‘क्षमाप्रार्थी’ बनकर जाएगी तो आशा है मध्यप्रदेश की बड़े दिलवाली जनता औपचारिकतावश उनकी यात्रा को पानी तो पिला दें, लेकिन बीजेपी को वोट रूपी आशीर्वाद जनता फिर भी नहीं देगी। मध्यप्रदेश को पिछले 20 सालों में पीछे धकेलने के बाद क्या अब बीजेपी का अपराध बोध जागा है जो जनता के बीच जा रही है। दो दशकों में तो मध्यप्रदेश इतना शक्तिशाली हो जाना चाहिए था कि जनता को लुभाने के लिए झूठी घोषणा-पर-घोषणा नहीं करनी पड़ती।
मध्यप्रदेश में भाजपा दो रिकार्ड बनाने जा रही है, पहला- सबसे ज़्यादा झूठी घोषणाओं का और दूसरा- सबसे ज़्यादा वोटों से हारने का। बीजेपी फ़्रेम तैयार रखे, जनता सबसे बड़ी हार का सर्टिफिकेट भेजने वाली है।
आज भाजपा को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ करके जनता तक जाने की ज़रूरत इसलिए पड़ रही है क्योंकि उनके काम जनता तक नहीं पहुँचे।
अगर भाजपा जनता के बीच ‘क्षमाप्रार्थी’ बनकर जाएगी तो आशा है मध्यप्रदेश की बड़े दिलवाली जनता औपचारिकतावश उनकी यात्रा को पानी तो पिला दे, लेकिन भाजपा को वोट रूपी…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 3, 2023