भारत के दो टुकड़े करने का एक घिनोना षडयंत्र "मोदी-शाह" जैसे लोगों ने किया है – मंत्री सज्जन वर्मा

मध्यप्रदेश/सीहोर – सोमवार को सीहोर (Sehore) जिले की आष्टा तहसील में करोड़ों रूपये की सड़कों का भूमिपूजन करने पहुंचे कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री सज्जन वर्मा (Sajjan Verma) ने पीएम मोदी और ग्रहमंत्री अमित शाह को लेकर एक बड़ा बयान दिया। मंत्री सज्जन वर्मा (Sajjan Verma) के इस बयान ने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया हैं। 

दरअसल, बीते दिनों से राजधानी दिल्ली में नागरिकता कानून (CAA) को लेकर मचे घमासान और हिंसा में अब तक करीब 45 लोगों की मौत की खबर हैं। जबकि कई लोग इस हिंसा में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

मंत्री सज्जन वर्मा (Sajjan Verma) ने दिल्ली में हुई इस हिंसा को लेकर मोदी-शाह का घेराव करते हुए कहा कि दिल्ली दंगों (Delhi Riots) में पीएम मोदी (PM Modi) और अमित शाह (Amit Shah) दोषी हैं। उन्होने कहा कि इनपर 45 लोगो की हत्या का मुकदमा (Court Case) चलना चाहिए।

उन्होने ये भी कहा कि शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में आंदोलनकारियों से बात करने की बजाय ये उस दिन का इंतजार कर रहे थे जिस दिन दंगा भड़के। सज्जन वर्मा ने कहा कि भारत के दो टुकड़े करने का एक घिनोना षडयंत्र नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) जैसे लोगों ने किया हैं।

Exit mobile version