कमलनाथ दिल्ली रवाना, जल्द जारी होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची, CM शिवराज ने कही ये बात
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले उपचुनाव (By Election) से पहले कांग्रेस ने अपने 15 प्रत्याशियों की सूची जारी की हैं। जबकी 13 उम्मीदवारों के नाम अभी घोषित होंना बचे हैं।
जिन इन 13 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान होना है उसमें जौरा, सुमावली, मुरैना, मेहगांव, ग्वालियर पूर्व, पोहरी, मुंगावली, सुरखी, बदनावर, मांधाता, सुवासरा, ब्यावरा और बड़ा मलहरा सीटें शामिल हैं।
इसी बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ (MP Congress President Kamal Nath) दिल्ली (Delhi) रवाना हो गए हैं। जहां वो पार्टी हाईकमान (Party High Command) से मुलाकात कर बची हुई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम और उप चुनाव की तैयारी पर चर्चा करेंगे। पार्टी हाईकमान की हरी झंडी मिलते ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।
इस से पहले कमलनाथ (Kamalnath) ने तीन सर्वे कराए हैं, जिसके आधार पर हर विधानसभा सीट से एक-दो उम्मीदवारों के नाम आलाकमान को सौंपे गए हैं। आलाकमान से रज़ामंदी मिलने पर दूसरी और अंतिम सूची दिल्ली से ही जारी कर दी जाएगी।
इधर, भाजपा (BJP) ने अब तक एक भी सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की हैं।जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) का कहना है कि हमारे तो प्रत्याशी घोषित ही हैं सब काम कर रहे हैं।