सभी खबरें

1 जून को भोपाल जाएँगे ज्योतिरादित्य सिंधिया वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को भाजपा की दिलाएंगे सदस्यता

मध्यप्रदेश/भोपाल(Bhopal) – : लॉकडाउन(Lockdown) के चौथे चरण में लोगों को थोड़ी रियायतें मिली हैं और आर्थिक गति विधियां भी चालू हो गई हैं। और प्रदेश की 24 सीटों पर होने वाले उप चुनाव(By Election) को लेकर भी राजनैतिक दल भी सक्रिय हो गए हैं। सिंधिया खेमे के नेता भाजपा कार्यालय के चक्कर पे चक्कर काट  रहे हैं। कई पूर्व मंत्रियों ने हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj singh) से भी मुलाकात कर रहे है। इसी बीच अब ये कहा जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraj sindhiya) 1 जून को मध्यप्रदेश(Madhyapradesh) दौरे पर आ सकते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकतये है।

मंत्रिमंडल विस्तार पर  लगातार चर्चाओं का दौर जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  ने भाजपा मुख्यालय पहुंच कर पार्टी के नेताओं से चर्चा की है। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी एक जून को भोपाल आ रहे हैं।  इस दौरान अपने समर्थक वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे। इसके साथ ही वो आगे की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे। सिंधिया इस दौरे नें पार्टी के सभी सीनियर लीडर से भी मुलाकात कर सकते हैं।

प्रभुराम चौधरी समर्थक भाजपा में शामिल

 आप सभी को पता हे कि शनिवार को भोपाल स्थित बीजेपी(BJP) ऑफिस में पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी के 200 समर्थक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं। प्रभुराम चौधरी, सिंधिया समर्थक नेता हैं।

सिंधिया खेमे के नेताओं से मुलाकात

कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे इमरती देवी और प्रद्युमन सिंह तोमर ने शनिवार को सीएम शिवराज सिंह  से मुलाकात की। उधर प्रभुराम चौधरी भी प्रदेश भाजपा कार्यालय में सीएम से मिले। सूत्रों का कहना है कि इन तीनों नेताओं ने अपने पसंद के विभाग की बात भी सीएम के सामने रखी है। पूर्व मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने गुरुवार को सीएम शिवराज से मुलाकात की थी।  प्रदेश में 24 सीटों पर उप चुनाव होना है। इन उपचुनावों को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।

 कहा जा रहा हे कि सिंधिया खेमे के 8 नेताओं को मिल सकती है जगह

चर्चा है कि सीएम ने मंत्रिमंडल विस्तार के लिए सूची तैयार कर ली है। अब केन्द्रीय नेतृत्व की मुहर का इंतजार है। विस्तार में 20 से 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के 8 नेताओं के नाम लगभग तय हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button