MP: राजनीति में हुई ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महा आर्यमन की एंट्री, दिया गया ये बड़ा पद!
MP: राजनीति में हुई ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महा आर्यमन की एंट्री, दिया गया ये बड़ा पद!
- हर वक्त राजनीति में सक्रिय रहने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे की अब मध्यप्रदेश में एंट्री
- आर्यमन सिंधिया को GDCA में बनाया गया उपाध्यक्ष
- पिता और दादा की तरह क्रिकेट पिच से करेंगे राजनैतिक करियर की शुरुआत
ग्वालियर:- मध्य प्रदेश की राजनीति में अक्सर नए नाम जब सामने आते हैं तो सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो जाती हैं.
प्रदेश में चर्चाओं का बाजार इसलिए गरम है क्योंकि सियासत में पहले कांग्रेस के बड़े नेता और अब भाजपा का दामन थाम चुके दिग्गज नेता और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महा आर्यमन की एंट्री हो चुकी है….
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे आर्यमन सिंधिया को GDCA (ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन) में उपाध्यक्ष बनाया गया है.
संस्था या संगठन का पहले पद की जिम्मेदारी आर्यमन सिंधिया को दे दी गई है.
माना जा रहा है कि इस पद के साथ आर्यमन राजनीति में दस्तक दे चुके हैं.साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इस पद के साथ आर्यमन सियासी गलियारों में कदम रखने वाले हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर ज्योतिरादित्य सिंधिया उनकी पत्नी और महा आर्यमन की तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वायरल हुई थी जिसको लेकर खूब चर्चाएं हुई.
बता दें कि 27 मार्च को GDCA की वार्षिक आम सभा हुई थी. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री और GDCA अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बोर्ड के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस बैठक में बोर्ड की नई कार्यकारिणी को लेकर चर्चा की गई थी.
आर्यमन इससे पहले भी अपने पिता के लिए चुनावी सभाओं में प्रचार करते दिख चुके हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके पिता माधवराव सिंधिया ने भी अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत क्रिकेट पिच के साथ की थी.अब वह अपने पिता और दादा की तरह ही क्रिकेट पिच से अपने सियासी सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं. आर्यमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
आगे अब महा आर्यमान का राजनैतिक कैरियर शुरू हो गया है तो चर्चाएं चलती रहेंगी.