वोकल फ़ॉर लोकल के फार्मूले से आत्मनिर्भर बनेगा बिहार- Jp Nadda
बिहार/आयुषी जैन: बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है । सभी पार्टियों ने इसके लिए अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है । इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने आज बिहार में 'आत्मनिर्भर बिहार' अभियान को लॉन्च किया । साथ ही साथ उन्होंने आत्मनिर्भर पोर्टल को भी लॉन्च किया । उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से लीची और मखाने की ब्रांडिंग का ज़िक्र करते हुए बताया कि एग्रीकल्चर सेक्टर में 1 लाख करोड़ रुपये खर्च होने है । उन्होंने सभी प्रोडक्ट्स के वैल्यू अडिशन, मार्केटिंग, बीजेपी सप्लाई चैन, गोदाम निर्माण और स्टोरेज कैपेसिटी में अपनी भूमिका निभाने की भी अपील की ।
उन्होंने कहा कि इन सारे कामों को 'वोकल फॉर लोकल' के फॉर्मूले पर पूरा करें. कार्यक्रम में उन्होंने सभी बीजेपी सांसद और विधायक से 'आत्मनिर्भर भारत' बनाने में भगीदार बनने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम बिहार चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एलजेपी को साथ लेकर जीत दर्ज करेंगे.
भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि आत्मनिर्भर बिहार का दूत बीजेपी के कार्यकर्ता को बनना है. लेकिन परिवर्तन के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता को आगे आना होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि हमें आरजेडी पर बोलने में ताकत खर्च करने के बजाय आत्मनिर्भर बिहार के अभियान के लिए काम करना होगा.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार के लोग ही बिहार को बदलेंगे. जब बिहार के लोग दूसरे जगहों की तस्वीर बदल सकते हैं तो वे अपने राज्य में बदलाव क्यों नहीं कर सकते? उन्होंने कहा कि चाहे प्रशासन का क्षेत्र हो या चिकित्सा का सभी जगह बिहार के लोग अच्छे पदों पर हैं. बता दें कि इस मौके पर उन्होंने बीजेपी के प्रचार वाहन को भी लॉन्च किया.