JNU Live: मार्च निकालने पर अड़े छात्र, बसों में लादकर ले जा रही पुलिस
नई दिल्ली – आज जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र और प्रोफेसर अपनी मांगो को लेकर सड़को पर उतर आए है, और जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज इन छात्रों और प्रोफेसरो को जेएनयू से पैदल मार्च करते हुए मंडी हाउस (Mandi House) तक जाना था, लेकिन पुलिस ने इन्हे इजाज़त नहीं दी। हालांकि छात्र इस मार्च को लेकर आधे रहे।
अब पुलिस प्रदर्शन करने वाले छात्रों और प्रोफेसर को बसों में लेकर मंडी हाउस तक ले जा रही हैं। जहां उन्हें मेट्रो स्टेशन के पास उतार दिया जाएगा। बता दे कि छात्र पैदल मंडी हाउस की ओर न जाएं, इसके लिए पुलिस ने यूनिवर्सिटी के नॉर्थ गेट से लेकर सभी गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी हैं।
पुलिस से जुड़े सूत्रों बता रहे है कि दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मंडी हाउस तक ले जाने के लिए 8 से 10 बसों का इंतजाम किया हैं। 2 बसों में प्रोफेसर तो बाकी की बसों में छात्रों को ले जाया जाएगा। छात्रों के साथ पुलिस भी जाएगी, लेकिन पुलिस अपने-अपने वाहनों से छात्रों और प्रोफेसर की बसों के पीछे जाएगी। इस दौरान बसों को बीच में कहीं भी नहीं रोका जाएगा।