जीतू पटवारी छोड़ेंगे ये पद, कही ये बड़ी बात

भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक जीतू पटवारी ने मीडिया विभाग का अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश की है। इसके लिए उन्होंने पार्टी चीफ कमलनाथ को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा है।
जीतू पटवारी ने कमलनाथ को संबोधित करते हुए लिखा- आदरणीय कमलनाथ जी उदयपुर चिंतन शिविर में एक व्यक्ति एक पद का निर्णय हुआ है। प्रदेश कांग्रेस में मैं कार्यकारी अध्यक्ष हूं. साथ ही मीडिया विभाग का अध्यक्ष भी। मेरा विनम्र निवेदन है कि मीडिया विभाग अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी अन्य साथी को दी जाए। आपने पूर्ण विश्वास के साथ मार्गदर्शन दिया। इसी कारण मैं जवाबदेही से कार्य पूर्ण कर पाया।
दरअसल, हालही में उदयपुर मंथन में कांग्रेस की तरफ से एक व्यक्ति एक पद के फॉर्मूले की बात सामने आई है। जिसपर कांग्रेस में अमल शुरू हो गया है। खास बात ये है कि मध्यप्रदेश से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीतू पटवारी में इसकी पहल की है।
बता दे कि फिलहाल जीतू पटवारी कार्यकारी अध्यक्ष भी है और मीडिया विभाग के अध्यक्ष भी है। ऐसे में उन्होंने मीडिया विभाग छोड़ने की बात कही है।
वहीं, जीतू पटवारी के इस कदम के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी के नाते वो ज्यादा समय नहीं दे पा रहे है, कई बड़े विषयों पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया मीडिया विभाग के अध्यक्ष की ओर से उचित समय पर नहीं आती। इसलिए वो इस बहाने से पद छोड़ना चाहते हैं।