सभी खबरें
जीतू पटवारी और लाखन सिंह ने सिंधिया समर्थक विधायकों को बंधक बनाने का किया प्रयास ! बेंगलुरु में गिरफ्तार
बेंगलुरु :- जीतू पटवारी और मंत्री लाखन सिंह ने बड़ा अपराध करते हुए सिंधिया खेमे के विधायकों को बंधक बनाने की साज़िश रची।
जीतू पटवारी और लाखन सिंह बेंगलुरु में उपस्थित करीब 9 से 10 विधायकों को बंधक बनने का प्रयास कर रहे थे।
पर उनकी पूरी योजना असफल रही और पुलिस ने दोनों ही मंत्रियों को हिरासत में ले लिया है।
जीतू पटवारी और लाखन सिंह ने कहा कि हम सिर्फ बात करने आये थे पर पुलिस की तानाशाही चरम पर है इन्होने हमें ज़बरदस्ती गिरफ्तार कर लिया है।