सभी खबरें

रिलायंस जियों पर कॉल अब फ्री नहीं, देने होंगे पैसे जानिए वज़ह

 

मुंबई:- देश की अग्रणी टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है दरअसल झटका यह है की जियो कॉलर यदि किसी अन्य कंपनी के कॉलर को कॉल करता है,तो इस पर जियो 6 पैसे/मिनट यूजर्स से चार्ज करेगा।हालांकि जियो इन पैसों के बदले यूजर्स को उस पैसे का डाटा उपलब्ध करवाएगा।इसे जियो की भरपाई भी बताया जा रहा है।हालांकि जियो ने यह भी बताया कि भविष्य में ट्राई यदि आईयूसी चार्ज को निष्क्रिय करता है,तो जियो भी डायलर कॉल पर लगे इस चार्ज को खत्म करेगा।

जियो का नया नियम खास खास:-

1) जियो के कई करोड़ ग्राहक होंगे प्रभावित।

2) इंटरनेट व अन्य सेवाओं पर नहीं होगा कोई असर।

3) जियो से जियो सेवा व लैंडलाइन सेवा पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा।

4) ट्राई द्वारा पहले आइयूसी चार्ज को 2020 पर समाप्त करने का निर्णय था,परंतु अब वह अपने फैसले पर पुनर्विचार कर रहा है।

क्या है आईयुसी चार्ज:- 

पूर्व में जब 06 पैसे प्रति मिनट चार्ज का आंकड़ा 2017 में ट्राई ने तय किया था। तब ट्राई ने इंटरकनेक्ट यूजेस चार्ज (आईयूसी) को 14 पैसे से घटाकर 6 पैसे किया था। साथ ही कहा था कि यह व्यवस्था जनवरी 2020 तक रहेगी। हालांकि यह ट्राई की ओर से विचार किया जा रहा है कि क्या जनवरी 2020 की इस समय सीमा को बढ़ाने की जरूरत है।

वाले दिनों में यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है की जियो द्वारा यह प्लान उसे किस तरह से अंतर पहुंचाता है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button