झारखंड में कांग्रेस की जीत के बाद एक बार फिर फार्म में सुरजेवाला और गौरव वल्लभ

झारखंड में जीत के बाद से जहा भाजपा आत्ममंथन कर रही है तो वही कांग्रेस के हौसले बुलंद नज़र आ रहे है।
आइए देखते हैं कांग्रेस के दो प्रमुख प्रवक्ताओं ने क्या कहा ?
निकले थे कहाँ जाने को, पहुँचे हैं कहाँ मालूम नहीं ! अब उनके भटकते कदमों को, मंजिल के निशां मालूम नहीं दोस्तों,
उत्तर प्रदेश में सविंधान तोड़ने के षड्यंत्र के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे युवाओं व छात्रों पर गोली चलाने का समय है…..
पर प्रधान मंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी गैंग रेप पीड़ित व परिवार के लिए न्याय नही।
ऐसे स्वयंभू योगी को मुख्य मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए :- रणदीप सुरजेवाला
दोस्तों, जनादेश का दिल से सम्मान और स्वीकार करता हूँ। यही लोकतंत्र की ख़ूबसूरती भी है।मैं जमशेदपुर पूर्वी के सभी मतदाता, कार्यकर्ता साथी और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करता हूँ। जमशेदपुर मेरी कर्मभूमि रही है, और आगे भी आप सभी के हर सुख-दुःख में उपलब्ध रहूँगा। आभार :- गौरव वल्लभ