जीतू पटवारी : वो अपनी दरियादिली को यूं भुलाता है, एक रोटी बांटता है और 100 फोटो खिंचवाता है
जीतू पटवारी : वो अपनी दरियादिली को यूं भुलाता है, एक रोटी बांटता है और 100 फोटो खिंचवाता है
भोपाल/राज राजेश्वरी शर्मा: विधानसभा सत्र में आज कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सत्र के दौरान मुख्यमंत्री की नीति को गलत करार करते हुए प्रदेश के लोगो के लिए अपनी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सीधी बस हादसे के पीड़ितों को कम से कम एक करोड़ रुपए मिलना चाहिए। किसान को गोली लगने पर एक करोड़ दिए गए तो सीधी बस हादसे के पीड़ितों को क्यों नही दिए जा रहे है।
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहां कि भाजपा ने प्रदेश को 16 साल तक कर्ज़ में रखा। उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए एक खासा टिप्पणी की, उन्होंने कहा “मुख्यमंत्री जी आपने 100 करोड़ विज्ञापन में खर्च किए वो भी उधार लेकर, प्रदेश की आने वाली पीढ़ी प्रदेश के 2लाख 35 करोड़ के कर्ज पर इस सरकार से सवाल जरूर करेगी।
जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्रीजी के लिए एक पहेली भी बुझाई के,
” वो अपनी दरियादिली को यूं भुलाता है, एक रोटी बांटता है और 100 फोटो खिंचवाता है”….
यही नही जीतू पटवारी ने वहां बैठे सभी दिग्गज भाजपा नेताओं से सवाल करते हुए कहा कि जब आप भाजपा नेताओं के लिए ” एक देश एक विधान है, एक देश एक संविधान है, एक देश एक निशान है, एक देश एक चुनाव है, एक देश एक टैक्स है, फिर एक देश और 2 मंडी क्यों? उन्होंने कहा की यह बात उनकी समझ से परे है।