सभी खबरें

मार्च में जनवरी का माहौल, कोहरे और घने अंधेरे से परेशान Dellhi-NCR 

नई दिल्ली : दिल्ली और इसके आसपास के लोग रविवार की सुबह जब घर से निकले तो मौसम देखकर हैरान रह गए. आमतौर पर मार्च के महीने से गर्मी की शुरुआत होने लगती है और मौसम साफ रहता है लेकिन रविवार की सुबह ठीक उलट रही. दिल्ली-NCR में घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण लोगों को गाड़ी चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा.
यह कोहरा इतना अधिक था कि सामने से ज्यादा दूर दिखाई नहीं दे रहा था. फिलहाल लोगों को कोहरे से राहत मिल गई है और धूप निकली हुई है. पिछले दिनों बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई.

हम आपको बता दें, बीते दिनों पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली सहित कई इलाकों में बीते तीन से चार दिनों में मौसम ने करवट बदली है. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में तो शुक्रवार शाम 4 बजे ही अंधेरा छा गया था. इस दौरान तेज बारिश भी हुई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button