Barwani : जनपद सीईओ से लेकर बड़वानी कलेक्टर तक, कोरोना महामारी को हराने के लिए सभी कर रहे दिन-रात मेहनत
- जनपद पंचायत सीईओ सत्त घूम – घूमकर ग्रामीणो को कर रहे है कोरोना वायरस के प्रति जागरूक
जनपद पंचायत सीईओ पानसेमल सत्त महाराष्ट्र से लगे हुये ग्रामो में पहुंचकर जहाॅ लोगो को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे है, वही ग्रामवासियों को इससे बचने के लिये सोशल डिस्टेंस बनाये रखने, बार – बार हाथ धाने एवं ग्राम में दूसरे राज्य से मजदूरी कर लौटे लोगो की जानकारी देने एवं उन्हें 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन में ही रहने के नियम का पालन अनिवार्य रूप से करवाने की समझाईस दे रहे है।
पानसेमल सीईओ श्री सौरभसिंह राठौर ने शुक्रवार को भी ग्राम मोरतलाई, मलफा, टेमली और आमझिरी एवं जनपद पंचायत पाटी के क ग्राम गारा से लगे हुए वनग्राम बांडासेमल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने महाराष्ट्र के सांगली जिले की शुगर मिल से लौटे 50 से अधिक श्रमिको को समझाया कि वे स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत 14 दिवस अनिवार्य रूप से अपने घरो में ही रहे एवं इस दौरान यदि किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित समस्या होती है तो इसकी जानकारी अपने ग्राम के सचिव, सरपंच या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को दे, जिससे उनका समुचित उपचार हो सके।
इसी प्रकार उन्होने ग्राम पंचायत मोरतलाई में भी मंदिर प्रांगण में उपस्थित ग्रामीणो को ग्राम में शराब बंदी करने एवं कोरोना वायरस के प्रति रखे जाने वाली सजकता से अवगत करवाया । इस दौरान ग्रामीणो के प्रश्नो का जवाब देते हुये उन्होने बताया कि लाॅक डाउन के पश्चात् भी कृषकों को अपनी उपज को विक्रय हेतु मण्डी ले जाने पर कोई पाबंदी नही है। यदि किसी कृषक को अपना कृषि उत्पादन दूसरे जिले ले जाना है तो वह ई पास बनवाकर उपज का परिवहन कर सकते हैं।
सभी के सहयोग से स्थितियाॅ है पूरी तरह नियंत्रण में – कलेक्टर
कोरोना वायरस से जारी लड़ाई हेतु घोषित टोटल लाॅक डाउन का पालन अच्छी तरह से होने से बड़वानी जिले में विगत कई दिनो से किसी की पाॅजिटिव रिपोर्ट प्राप्त नही हुई है, यह हम सब के लिये अच्छी बात है। किन्तु आगे भी यही स्थिति बनी रहे, इसके लिये जरूरी है कि हम मन से लाॅक डाउन एवं अन्य व्यवस्थाओं, निर्देशो का पालन करते रहे, जिससे हमारा जिला रेड झोन से बाहर आ सके ।
शुक्रवार को कलेक्टर श्री अमित तोमर की अध्यक्षता में सम्पन्न डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट समिति की बैठक में उक्त जानकारी कलेक्टर द्वारा दी गई । इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार, जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएस सैत्या, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बीके कोष्ठा, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एचएल अवास्या, अशासकीय सदस्य डाॅ. जगदीश यादव भी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान बड़वानी एवं इन्दौर में भर्ती जिले के कोरोना वायरस प्रभावित लोगो के स्वास्थ्य के बारे में बताया गया कि उक्त समस्त 24 लोगो का स्वास्थ्य पूरी तरह से सामान्य है, इसमें से 11 लोगो की उपचार पश्चात् पहली सेम्पल रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। अगर दूसरी सेम्पल रिपोर्ट भी निगेटिव प्राप्त होती है तो इन्हें अस्पताल से छूट्टी देकर घर भेज दिया जायेगा, किन्तु इन लोगो को 14 दिन अपने घर में ही रहना होगा।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सैत्या ने बताया कि जिले से अभी तक 438 लोगो के सेम्पल लेकर जाॅच हेतु भेजे गये थे । इसमें से 366 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव एवं 24 लोगो की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। वही अभी 48 लोगो की रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है। यह भी तय किया गया कि वर्तमान में लाॅक डाउन के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओं एवं लगाये गये प्रतिबंधो को सत्त जारी रखा जाये । अनावश्यक रूप से सड़को पर निकलने वालो के विरूद्ध कठौर कार्यवाही की जाये।