जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा छत्तीसगढ़ के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या

जम्मू कश्मीर में छत्तीसगढ़ के एक मजदूर की आतंकवादियों ने गोली मारकर की हत्या
पिछले 3 दिनों में आतंकवादियों द्वारा यह दूसरा हमला
हाल ही में जम्मू कश्मीर में छत्तीसगढ़ के एक मजदूर को आतंकवादियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है | इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस द्वारा दी गई है | यह घटना दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले की बताई जा रही है | बता दें कि पिछले 3 दिनों के अंदर आतंकवादियों द्वारा यह दूसरा हमला बताया जा रहा है |
इससे पहले, जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक समेत दो आतंकवादियों द्वारा राजस्थान के एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी | इसके अलावा, एक बाग के मालिक से मारपीट भी की गई थी | पुलिस ने यह जानकारी व्यक्त की थी कि मृतक ड्राइवर की पहचान शरीफ खान के रूप में की गई थी |
पुलिस ने जानकारी दी थी कि घाटी में फलों से भरे ट्रकों की आवाजाही शुरू होने से हताश होकर आतंकवादियों द्वारा शीरमाल गांव में यह हमला किया गया था | यह घटना तब की बताई जा रही है जब कश्मीर में 72 दिन के प्रतिबंध के बाद पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं बहाल की गई थी | पुलिस के अनुसार, हमले में शामिल आतंकवादियों में से एक के पाकिस्तानी होने की आशंका है |