जबलपुर : द मिसिंग बीन फिल्म की शूटिंग को लेकर हंगामा, सिद्धघाट छोर पर क्रेन व ट्रैक्टर उतरने पर सीढ़ी और धौलपुरी पत्थरों से बना फर्श टूट
जबलपुर : द मिसिंग बीन फिल्म की शूटिंग को लेकर हंगामा, सिद्धघाट छोर पर क्रेन व ट्रैक्टर उतरने पर सीढ़ी और धौलपुरी पत्थरों से बना फर्श टूट
- स्थानीय लोगों ने विरोध किया, मौके पर पूर्व महापौर एवं भाजपा नेता प्रभात साहू पहुंच
- फिल्म यूनिट के खिलाफ ग्वारीघाट थाने में शिकायत
- यूनिट ने मरम्मत कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
शहर में दक्षिण भारतीय फिल्म द मिसिंग बीन की शूटिंग के दौरान नौ मार्च मंगलवार रात को बवाल मच गया। दरअसल फिल्म एक सीन के लिए यूनिट ने ग्वारीघाट के सिद्धघाट छोरपर ट्रैक्टर व क्रेन उतार दिया। इससे घाट की सीढ़ी और धौलपुरी पत्थरों से बना फर्श टूट गया। पहले इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। फिर मौके पर पूर्व महापौर एवं भाजपा नेता प्रभात साहू पहुंच गए। नगर निगम ने फिल्म यूनिट के खिलाफ ग्वारीघाट थाने में शिकायत भी दे दी। बाद में यूनिट ने मरम्मत कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार हैदराबाद की फिल्म निर्माता कम्पनी आइडियल फि़ल्म मेकर द्वारा “द मिसिंग बीन” नाम से बनाई जा रही फिल्म की शूटिंग जबलपुर और आसपास की विभिन्न लोकेशन पर हो रही है। 2.30 घंटे के इस फिल्म के सीन को जबलपुर के 27 लोकेशंस पर फिल्माया जाना है। एक फरवरी से 40 दिनों तक फिल्म की होने वाली इस शूटिंग में 180 लोकल कलाकारों को भी अपना अभिनय दिखाने का मौका मिला है। कचनार सिटी स्थित भगवान शंकर की विशाल प्रतिमा के सामने इस फिल्म के एक गाने को फिल्माया जा चुका है।
इस वजह से स्थानीय लोगो और पूर्व महापौर ने किया विरोध
घाट की सीढ़ी व फर्श टूटाफिल्म यूनिट शूटिंग करने मंगलवार की रात को ग्वारीघाट पहुंची थी। यहां क्रेन और ट्रैक्टर सीधे घाट पर उतार दिया गया। इसकी वजह से सीढ़ियां क्षतिग्रस्त हो गई और फर्श के लिए बिछाए गए धौलपुरी पत्थर टूट गए। इसी पर हंगामा मच गया। विरोध कर रहे लोगों को यूनिट के लोगों ने प्रशासन की अनुमति संबंधी आदेश पत्र दिखाकर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर पहुंचे भाजपा नेता प्रभात साहू ने कहा कि प्रशासन ने फिल्म की शूटिंग की इजाजत दी है, घाट तोड़ने की नहीं। फिल्म शूटिंग को लेकर कोई विरोध नहीं है। घाट को नुकसान पहुंचने की खबर मिलते ही संभागीय अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा भी पहुंच गए। बताया कि फिल्म शूटिंग की अनुमति नगर निगम से नहीं ली गई है।
शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने ग्वारीघाट थाने में शिकायत दी गई
शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने की उनके द्वारा ग्वारीघाट थाने में शिकायत दी गई। टीआई ग्वारीघाट विजय परस्ते भी हंगामा होने की खबर पर पहुंचे। बाद में यूनिट के सदस्यों ने घाट की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ।तेलगू-हिन्दी सहित पांच भाषाओं में हो रही फिल्म की शूटिंगये फिल्म तेलगू के साथ तमिल, हिन्दी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में प्रदर्शित होगी। आइडियल फिल्म निर्माता कंपनी के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में 88 कलाकार बाहर से बुलाए गए हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में हैदराबाद के एक्टर रक्षित और केरल की एक्ट्रेस अर्पणा जनार्दन हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर रघु और डायरेक्टर सबस्टीन नोह ओकोष्टा हैं।