ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें

जबलपुर : केंद्रीय मंत्री के बेटे के साथ टोल कर्मचारियों ने की मारपीट, गाड़ी तोड़ी….मौके से भागे, ये है पूरा मामला

जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर में बरगी थाना क्षेत्र में उस समय बवाल मच गया जब यहां बहोरीपार टोल नाके पर केंद्रीय मंत्री के बेटे और उसके साथियों के साथ टोल कर्मचारियों ने मारपीट कर दी।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र प्रबल सिंह पटेल एवं उनके साथियों के साथ टोल प्लाज़ा कर्मियों ने ना सिर्फ मारपीट की साथ ही उनकी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ भी कर दी।
मिलि जानकारी के अनुसार प्रबल सिंह पटेल सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात अपने दोस्तों के साथ मैकल रिसोर्ट बरगी में खाना खाने पहुंचा था। खाना खाने के बाद करीब 2:45 बजे तीन गाड़ियां बहोरीपार टोल प्लाजा पर पहुंची।
टोल प्लाज़ा पर टोल टैक्स देने को लेकर पहली गाड़ी में बैठे शोभित राय के साथ टोल कर्मचारियों से विवाद हुआ, जिसके बाद टोल कर्मियों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। इसी दौरान विवाद होता देख मंत्री के बेटे टोल कर्मचारियों को गाली गलौज करने से मना किया।
तभी टोल कर्मचारियों ने प्रबल पटेल एवं अन्य सभी लोगों के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया और डंडा मारकर कार का कांच तोड़ दिया। इस मारपीट में प्रबल के दोस्तों को सिर में गंभीर चोट आई।
इधर, खबर मिलते ही पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक सभी आरोपी भाग चुके थे।
घटना के बाद पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के पुत्र प्रबल पटेल की रिपोर्ट पर अज्ञात टोल कर्मचारियों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button