सभी खबरें

जबलपुर :  पत्नी ने रिश्ते के भाई और प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी पति की हत्या, पत्नी और रिश्ते का भाई गिरफ्तार, फरार प्रेमी की तलाश

जबलपुर :  पत्नी ने रिश्ते के भाई और प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी पति की हत्या, पत्नी और रिश्ते का भाई गिरफ्तार, फरार प्रेमी की तलाश

  • कैंट थाना अंतर्गत नगर निगम कर्मचारी की पत्थर पटक कर हुई हत्या का खुलासा
  • मुर्गी मैदान पर पत्थर पटक कर की गई थी नगर निगम कर्मचारी की हत्या

द लोकनीति डेस्क जबलपुर
कैंट थाना अंतर्गत नगर निगम कर्मचारी की पत्थर पटक कर हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने शुक्रवार को कर दिया। पति की हत्या उसकी पत्नी ने अपने रिश्ते के भाई और प्रेमी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने इस मामले में षड्यंत्रकारी पत्नी और उसके रिश्ते के भाई को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी पत्नी का प्रेमी अभी फरार है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
 ये था पूरा मामला 
 कैण्ट थाना में 22 जनवरी को मुर्गी मैदान पर एक व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना पर पहंुची पुलिस को  एक अज्ञात व्यक्ति पट हालत में मेन रोड से लगभग 100 मीटर दूर एक पथरीली जगह पर मृत अवस्था में पड़ा मिला था।  प्रथम दृष्टया सिर पर पत्थर पटककर हत्या करना प्रतीत हुआ। मृतक की शिनाखतगी के प्रयास किये गये जिस पर मृतक की शिनाख्त अरविन्द उर्फ मंकी राजपूत (49) निवासी घमापुर के रूप में हुई  जो कि नगर निगम में डाक रनर (चपरासी ) के पद पर कार्यरत था।पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध  धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
  पुलिस की पूछताछ ने पत्नी ने खोल दिया सारा राज 
       टीम के द्वारा दौरान विवेचना पर मृतक की पत्नी मनीषा उर्फ बबली का अपने रिश्तेदार भाई प्रदीप उर्फ विक्की पण्डा पिता स्वं0 लखन सिंह ठाकुर निवासी -उपहार अपार्टमेन्ट सिविल लाईन तथा खेमचन्द उर्फ टिंकु उर्फ राज पिता देवी चरण यादव निवासी ग्राम बेनीपुर थाना गौरिहार जिला छतरपुर से लगातार सम्पर्क होना पाया गया। सन्देही मृतक की पत्नी मनीषा उर्फ बबली एवं प्रदीप उर्फ विक्की पण्डा को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गई तो पाया गया कि मृतक की पत्नि मनीषा के खेमचंद के साथ प्रेम सम्बंध थे, खेमचंद बेरोजगार है, मनीषा राजपूत का सोचना था कि पति अरविंद को यदि रास्ते से हटा दिया जाये तो पति अरविंद के मरने के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति मिल जायेगी, और वह अपने प्रेमी खेमचंद के साथ रहने लगेगी।
फेसबुक पर हुई दोस्ती
मनीषा राजपूत की खेमचंद से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी, दोनो की मोबाईल पर बातचीत होने लगी और दोनो एक दूसरे से मिलने लगे, मनीषा ने अपने पति अरविंद को खेमचंद के सम्बंध में बताया कि खेमचंद उर्फ राज रिश्ते मे उसका दूर का जीजा लगता है, जिस कारण खेमचंद का अरविंद के घर पर आना जाना होने लगा था।   
 पहले जहर देकर मारने का बनाया प्लान 
             मनीषा राजपूत ने अपने रिश्ते के भाई प्रदीप पण्डा एवं अपने प्रेमी खेमचंद से बात करते हुये खेमचंद को जबलपुर बुलवाया, चर्चा के अनुसार खेमचंद  21 जनवरी  को सुबह 8 बजे ट्रेन से मुख्य स्टेशन पहुंचा एवं दोपहर में  मनीषा राजपूत, खेमचंद एवं प्रदीप पण्डा टेगौर गार्डन मंे मिले, चर्चा के दौरान प्रसाद में जहर देकर अरविंद को मारने की बात की तो पण्डा ने एतराज किया कि प्रसाद और भी लोग मांगने लगते हैं, तो शराब पिलाकर मारने की योजना बनाई, तभी प्रदीप के मोबाईल पर फोन आया तो प्रदीप  पण्डा मांग कर लाया हुआ मोबाईल वापस करने चला गया, गार्डन से मनीषा राजपूत एवं खेमचंद रिक्शे मे बैठकर रेल्वे स्टेशन पहुंचे, रेल्वे स्टेशन से मनीषा ने अपने पति अरविंद को फोन लगाकर कहा कि खेमचंद आया हुआ है, स्टेशन पर है, जाकर मिल लो, रात की ट्रेन से वापस चला जायेगा तो अरविंद राजपूत नगर निगम का काम निपटाने के बाद शाम लगभग 5 बजे स्टेशन जा कर खेमचंद से मिल। 
 शराब पीने क बहाने ले गए सदर,सिर पर पत्थर पटककर कर  दी हत्या  
 बातचीत के दौरान खेमचंद ने योजना के अनुसार शराब पीने की बात की तो अरविंद आटो मे बैठकर सदर ले गया तथा सदर मे पैदल घूमते हुये दोनों ने खाने-पीने का सामान एवं शराब खरीदी तथा शाम लगभग 6-30 बजे मुर्गी ग्राउंड पहुंचे जहाॅ दोनों ने बैठकर शराब पी, अरविंद नशे में हो गया तो, शाम लगभग 7-30 बजे खेमचंद ने पत्थर पटक कर अरविंद की हत्या कर दी और फोन कर अपनी प्रेमिका मनीषा को बताया कि मैने अरविंद को मार दिया है, बताने के बाद खेमचंद सीधे स्टेशन पहुंचा तथा रात लगभग 8-45 बजे चित्रकूट एक्सप्रेस में बैठकर भाग गया।  मृतक की पत्नि मनीषा राजपूत एवं रिश्ते के भाई प्रदीप उर्फ पंण्डा ठाकुर से 2 मोबाईल फोन जप्त कर दोनों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। फरार खेमचंद की तलाश जारी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button