सिहोरा : क्या बोल गए जबलपुर एसपी बहुगुणा, पुलिसकर्मियों की हो गई परेड…देखें video 

सिहोरा : क्या बोल गए जबलपुर एसपी बहुगुणा, पुलिसकर्मियों की हो गई परेड…देखें video 
 घरों में ही होगा गणेश विसर्जन, नहीं निकलेगा मोहर्रम जुलूस
निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने थाना प्रभारियों को दिए निर्देश

देखें video –https://www.facebook.com/TheLoknitiSihora/videos/971353993362091/
 द लोकनीति डेस्क जबलपुर (सिहोरा)

 कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए पंडालों में सार्वजनिक रूप से गणेश प्रतिमाएं और ताजिए नहीं रखे गए हैं। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन घरों में ही किया जाएगा वही मोहर्रम पर ताजियों का जुलूस नहीं निकलेगा। शासन के इन निर्देशों का थाना प्रभारी कड़ाई से पालन कराएं। यह बात जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बुधवार को सिहोरा पुलिस संभाग के अंतर्गत आने वाले गोसलपुर और सिहोरा थाने के प्रभारियों को दिए। त्योहारों को लेकर पुलिस अधीक्षक औचक निरीक्षण के लिए थानों में पहुंचे थे।

देखें video-https://www.facebook.com/TheLoknitiSihora/videos/312037816677281/
इसके पहले एसपी बहुगुणा गोसलपुर थाने पहुंचे। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल, एसडीओपी सिहोरा भावना मरावी भी थी । एसपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जनता से सीधे संवाद बनाएं और कोई भी पीड़ित अगर थाने पहुंचता है तो उसकी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करें। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए खुद की सुरक्षा के साथ-साथ अपनी ड्यूटी में भी हमेशा सजग रहें। सिहोरा थाने में एसपी ने सभी बीट प्रभारियों से जानकारी ली कि सार्वजनिक रूप से कहीं पर भी गणेश प्रतिमाएं और ताजिया तो नहीं रखे गए। सिहोरा टीआई गिरीश धुर्वे ने बताया कि सिहोरा नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में कहीं पर भी सार्वजनिक गणेश प्रतिमाएं और ताजिया नहीं रखे गए हैं। गणेश प्रतिमा है घरों में रखी गए हैं। थाने के निरीक्षण के दौरान कंप्यूटर और रोजनामचा लिख रहे पुलिसकर्मियों के हाथों में गलब्स नहीं थी इस पर उन्होंने पुलिसकर्मियों से पूछा आप लोगों के पास गलब्स नहीं है क्या? इस सवाल पर पुलिसकर्मियों ने गलब्स उपलब्ध नहीं होने की बात एसपी को बताई।


गांधीग्राम में अस्थाई चौकी में जल्द तैनात होगा स्टाफ : “द लोकनीति” द्वारा गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांधीग्राम में अस्थाई पुलिस चौकी में स्टाफ की तैनाती नहीं के सवाल पर एसपी बहुगुणा ने कहा कि चौकी भले ही अस्थाई हो लेकिन उस पर संबंधित बीट प्रभारी की तैनाती जल्द कराई जाएगी। गोसलपुर के गौरैया मोहल्ला निवासी प्रकाश बर्मन की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम  रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं होने के मामले में एसडीओपी को पूरे मामले की जांच के लिए निर्देश दिए।
  

Exit mobile version