सिहोरा : पुलिया से 80 मीटर दूर नहर में मिला लापता बेटे का शव और स्कूटी

सिहोरा : पुलिया से 80 मीटर दूर नहर में मिला लापता बेटे का शव और स्कूटी
- शनिवार को नहर में उतराती मिली थी महिला शिक्षिका
- मझगवां थाना क्षेत्र के सिंघुली की थी घटना
- प्रारंभिक तौर पर पुलिस मान रही आत्महत्या का केस, जांच जारी
द लोकनीति डेस्क जबलपुर (सिहोरा)
मझगवां थाना अंतर्गत सिंघुली गांव के पास बरगी दाएं तट नहर में घर से स्कूल जाने के लिए निकली शिक्षिका का शव मिलने के करीब 20 घंटे बाद लापता बेटे का शव रविवार सुबह घटनास्थल (नहर ) से करीब 80 मीटर दूर पुलिस ने बरामद कर लिया। वहीं कुछ ही दूरी पर पुलिस को शिक्षिका की स्कूटी भी गई है। फिलहाल पुलिस को इस मामले में अभी तक घटनास्थल से कोई भी ऐसे सबूत नहीं मिले हैं जिसके आधार पर कहा जाए कि यह कोई हादसा। प्रारंभिक जांच में पुलिस इस पूरे मामले को आत्महत्या का प्रकरण मान रही है और उसकी जांच चल रही है।
यह है पूरा मामला : मझगवां निवासी शिक्षिका ज्योत्सना उर्फ़ ज्योति काछी (30) शनिवार को अपने घर से स्कूल जाने का कहकर निकली थी, लेकिन वही स्कूल नहीं पहुंची। दोपहर करीब 1:30 बजे के लगभग सिंघुली गांव के पास बरगी दायीं नहर में ज्योत्सना का शव गांव के लोगों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी यह भी लगी कि वह अपने 3 साल के बच्चे पार्ट को भी साथ में लेकर गई थी लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
सुबह मिला नहर में बच्चे का शव और स्कूटी : पुलिस ने बच्चे और स्कूटी की खोजबीन के लिए अभियान चलाया और शनिवार करीब 9:30 बजे के लगभग घटनास्थल से करीब 80 मीटर दूर गहरे पानी में बेटे 3 साल के बेटे पार्थ का शव नहर में पुलिस ने ढूंढ निकाला। कुछ ही दूरी पर नहर में शिक्षकों की स्कूटी हुई पुलिस ने बरामद कर ली है।
शिक्षिका ने घर में छोड़ दिया था अपना मोबाइल, पुलिस निकलवाए की सीडीआर : फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को आत्महत्या के एंगल से देख रही है क्योंकि घटनास्थल पर पुलिस को कोई भी ऐसी संदेहास्पद चीज नहीं मिली जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सके कि दुर्घटना के कारण स्कूटी नहर के अंदर चली गई जिसमें डूबने से शिक्षिका और उसके 3 साल के बेटे की मौत हो गई। वही सबसे बड़ा सवाल यह है कि शिक्षिका जब स्कूल जाने के लिए कहकर घर से निकली थी तो उसने अपना मोबाइल घर में क्यों छोड़ दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में महिला के मोबाइल की सीडीआर निकलवा रही है जिससे यह पता चल सके कि आखिर यह पूरा मामला क्या है।
मायके पक्ष के लोगों ने लगाए प्रताड़ना के आरोप : सूत्रों के मुताबिक ज्योत्सना के परिजनों ने ससुराल वालों के ऊपर प्रताड़ना के आरोप लगाए वहीं पुलिस ज्योत्सना के परिवार वालों के बयान ले रही है जिसके आधार पर आगे मामले की जांच की जाएगी।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
मृतक शिक्षिका के लापता बेटे का शव नहर की पुलिया से करीब 80 मीटर दूर बरामद कर लिया गया है। वहीं कुछ ही दूरी पर स्कूटी भी मिल गई है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच चल रही है।
अन्नी लाल सरेआम, थाना प्रभारी मझगवां