सभी खबरें

जबलपुर : देखें video शादी समारोह से लौट रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 4 की दबने से दर्दनाक मौत 30 से अधिक घायल

जबलपुर : देखें video शादी समारोह से लौट रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 4 की दबने से दर्दनाक मौत 30 से अधिक घायल

  • पाटन-तेंदूखेड़ा रोड एक्सीडेंटल पॉइंट पर भीषण हादसा
  •  जैन समाज के लोग शादी समारोह में इंदौर से जबलपुर लौट रहे थे लोकसेवा की बस से

       देखें video – https://fb.watch/2A14_1PA5x/

द लोकनीति डेस्क जबलपुर
 तेंदूखेड़ा-पाटन मार्ग पर गुरुवार सुबह शादी समारोह से लौट रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में दबने से 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही 30 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे की सूचना पर पाटन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया गया। 
 हासिल जानकारी के मुताबिक जबलपुर से शाहपुरा भिटोनी से जैन समाज के लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर गए थे। जहां से सभी लोग लोक सेवा कंपनी की बस क्रमांक एमपी 18 पी 0 435 से इंदौर से शहपुरा जबलपुर लौट रहे थे। रास्ते में दमोह से जबलपुर जिले की सीमा पर एक्सीडेंटल पॉइंट के मोड़ पर बस के पहुंचते ही चालाक स्टेरिंग से नियंत्रण खो बैठा। रोड पर बस पहले से मौजूद लोगों तथा बाइक के ऊपर से पटती चली गई। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व यहां पर एक बोलेरो पलटी थी जिसे देखने के लिए बाइक सवार लोग मोड़ पर आकर रुके थे इसी दौरान पीछे से आ रही बस उनके ऊपर पलट गई। बस के पढ़ते ही उसकी चपेट में आकर चार लोगों की बस में दबने से मौत हो गई वही बस में सवार 25 से 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


 मौके पर पहुंची पुलिस, बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला
घटना की सूचना लगते ही पाटन टीआई आसिफ इकबाल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बस में फंसे हुए लोगों को बाहर निकलवा कर 108 की मदद से पाटन अस्पताल रवाना किया। 


बस में दबे रहे लोग, मौके पर नहीं पहुंच पाई मदद
इस दौरान बस के नीचे फंसे लोगों तथा बाइक आदि को निकालने के लिए जेसीबी का करीब घंटे भर तक इंतजार नहीं हो सका जिस वजह से बाइक सहित बस के नीचे दबे 4 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में बस के नीचे तीन लोग करीब 1 घंटे तक दवे रहे। मृतकों में एक महिला भी है जिसके शरीर के दो टुकड़े हो जाने की जानकारी सामने आई है एक व्यक्ति का पैर कट कर अलग हो गया।


मौके पर लग गया भारी जाम
मौके पर पुलिस के पहुंचने के बावजूद बस के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए करीब घंटे भर तक जेसीबी और क्रेन आदि का इंतजाम नहीं हो पाया वहीं करीब घंटे भर दोनों तरफ वाहनों का जाम लग जाने से आवागमन प्रभावित रहा। लोक निर्माण विभाग एमपीआरडीसी के अधिकारियों की टीम ने इस एक्सीडेंटल क्षेत्र का निरीक्षण भी किया था और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए थे लेकिन इसके पूर्व ही आज यह बड़ा हादसा हो गया है जिसमें 4 लोगों की जान चली गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button