जबलपुर : ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करेंगे राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, किया सांसद निधि से 1 करोड़ देने का ऐलान
मध्यप्रदेश/जबलपुर : मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों में कोरोना बेकाबू होता जा रहा हैं। पुरे प्रदेश से आए दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। हालात ये है कि अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत शुरू हो गई हैं। ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ हैं। इसी बीच अब ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए नेता, मंत्री और विधायक आगे आ रहे हैं।
अब राज्यसभा सांसद तथा उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने महाकौशल में हुए कोरोना विस्फोट (corona) पर चिंता जताते हुए अब यह ऐलान किया है कि वह एक करोड़ की राशि सांसद निधि से अर्पित करेंगे।
विवेक तन्खा ने ट्वीट करते हुए लिखा की – समय आ गया है civil administration आर्मी के मदद से जबलपुर में शीघ्र अति शीघ्र अस्थाई कोविद सेंटर स्थापित करे। पूर्ण महाकौशल क्षेत्र के #कोविडमरीज जो दर दर भटक रहे को राहत मिलेगी :: दिल्ली और रायपुर के तर्ज़ में :: ऐसे स्वास्थ्य यज्ञ में सांसद निधि से 1 करोर की राशि अर्पित करूँगा।
उन्होंने लिखा की – छत्तीसगढ़ से जबलपुर के लिए oxygen उपलब्ध हो सकता है :: मैंने भूपेश बघेल CM छत्तीसगढ़ से मदद की बात की। उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि मप्र शासन शिवराज सिंह के तरफ़ से पहल होगी तो वह जबलपुर वसियों की मदद प्राथमिकता से करेंगे। रोज़ाना 24 टन oxygen की जबलपुर को आवश्यकता हैं।