जबलपुर पुलिस का अत्याचार:- मौत के मुंह में समाया अपने मवेशियों को ढूंढने वाला किसान
जबलपुर :- जबलपुर पुलिस की एक और कृत्य सामने आई है. पुलिस द्वारा निहत्था 50 वर्षीय किसान बंसीलाल जो रात के वक्त खेत के पास अपने मवेशियों को ढूंढ रहा था, उसे पुलिस ने लॉक डाउन के उल्लंघन पर इतना मारा कि अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
कई जगहों पर ऐसा देखा जा रहा है कि पुलिस लगातार गरीबों पर अपनी लाठियां बरसा रही है. पर उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही.
एक तरफ जहां लॉक डाउन में गरीबों की स्थिति ऐसे ही डामा डोल है, इसी बीच पुलिस के ऐसे कृत्य बेहद निंदनीय हैं. कई जगहों पर ऐसा देखा गया है कि पुलिस अपनी मनमानी कर रही है. गरीबों के बीच अपना धौंस जमा रही है. इस मामले पर पुलिस ने कड़ा कदम उठाते हुए 6 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.
पुलिस के हिसाब से किसान रात में अपने मवेशियों को ढूंढ रहा था तो उसने गलती की. जिसके कारण पुलिस वालों ने 50 वर्षीय किसान को बेरहमी से पीटा. पुलिस वालों का कहना था कि किसान लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहा था. पर गरीब किसान को तो सिर्फ अपने मवेशियों की चिंता थी जो रात मिल नहीं रहे थे