जबलपुर : शोहदा छात्रा को कर रहा था परेशान जान से मारने की दे रहा था धमकी, कोडरेड टीम ने दबोचा

जबलपुर : शोहदा छात्रा को कर रहा था परेशान जान से मारने की दे रहा था धमकी, कोडरेड टीम ने दबोचा
- छात्रा के द्वारा शिकायत की गयी थी शिकायत
- सूपाताल पावर हाउस के पास रहने वाला है आरोपी
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
कोचिंग आते-जाते समय काफी समय से पीछा कर सूपाताल पावर हाउस के पास रहने वाला सुनील महोबिया द्वारा परेशान किया जा रहा है, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है। कोडरेड प्रभारी उप निरीक्षक अरूणा वाहने ने बताया कि कोडरेड में एक छात्रा के द्वारा शिकायत की गयी कि शिकायत प्राप्त होने पर कोडरेड की टीम के द्वारा त्चरित कार्यवाही करते हुये सुनील महोबिया (21) को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना गढ़ा के सुपुर्द किया गया। थाना गढा में आरोपी के विरूद्ध धारा 341, 354 घ, 506 भादवि एवं 11, 12 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर सूपाताल पावर हाउस के पास प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की गयी है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा महिला संबंधित शिकायतों पर त्वरित विधि सम्मत कार्यवाही हेतु जिले में पदस्थ समस्त थाना प्रभारियों एवं कोड रेड प्रभारी को आदेशित किया गया है ।