सभी खबरें

MP/फूटा ताल में 3 मंजिला मकान गिरा आठ लोग दबे रहे एक की मौत और एक महिला की तलाश जारी

  •  मकान के धराशाही होने से 1 की अकाल मृत्यु, 2 घायल,  मकान के मलबे में दबी श्रीमति मंजू जैन को निकालने के प्रयास जारी

 जबलपुर : थाना हनुमानताल अन्तर्गत आज दिनाॅक 18-8-2020 को सुबह लगभग 9-45 बजे साठिया कुआ में स्व0 ताराचंद जैन का 2 मंजिला पुराना मकान जिसमें 2 बेटे दीपक जैन एवं आलोक जैन सपरिवार रहते थे, अचानक मकान भरभरा कर जमीदोज होने की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी हनुमानताल उप निरीक्षक उमेश गोल्हानी, टूआईसी बेलबाग उप निरीक्षक समीर खान हमराह स्टाफ के पहुंचे, लोगों की घायल होने की सूचना पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज, अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), भी मौके पर पहुंचे, घायल आलोक जैन उम्र 45 वर्ष , श्रीमति श्रद्धा जैन  उम्र 45 वर्ष, दीपक जैन उम्र 54 वर्ष को सूचना पर पहुंची एम्ब्यूलेंस से तत्काल उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल भिजवाया गया जहाॅ आलोक जैन की मृत्यु हो गयी। घायल श्रीमति श्रद्धा जैन एवं दीपक जैन मेडिकल कालेज मे उपचारार्थ भर्ती है। वहीं श्रीमति मंजू जैन जो आलोक जैन की पत्नि हैं अभी भी मकान के मलबे में दबी हुई हैं, पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम की टीम के द्वारा मलबा हटाया जा रहा है।

                  प्रारम्भिक पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि स्व. ताराचंद जैन के 4 बेटेां में से 2 बेटे आलोक जैन एवं दीपक जैन पुष्तैनी मकान मे रहते थे, एक बेटा राजेश जैन पुष्तैनी मकान के पास तथा एक बेटा कृष्ण कुमार जैन, संगम कालेानी में सपरिवार रहते हैं, घटित हुई घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button