जबलपुर : पाटन ब्लाक के जनपद अध्यक्ष कार्यालय में फहरा दिया उल्टा राष्ट्रध्वज, वीडियो वायरल
जबलपुर : सोमवार को देशभर में धूम धाम से आज़ादी का जश्न मनाया गया। इस दौरान कई जगहों पर तिरंगा (Flag) फहराया गया। जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुईं। लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें भी आई जिसने सबको चौका दिया।
मामल मध्यप्रदेश के जबलपुर का है जहां से एक ऐसी वीडियो सामने आई जिसने सबको हैरान कर दिया। दरअसल, जबलपुर जिले के पाटन ब्लाक के जनपद अध्यक्ष कार्यालय में नगर पंचायत सीईओ और जनपद अध्यक्ष ने उल्टा राष्ट्रध्वज फहरा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि, जब वहां मौजूद एक कर्मचारी की नज़र उस पर पड़ी और जब तक वो ध्वज को सीधा करने के लिए दौड़ा तब तक इसका वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड हो चुका था, और बाद में ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय ध्वज को सीधा नहीं बल्कि उल्टा फहराना भारत के लिए बेहद अपमानजनक बात है। ये तिरंगे का अपमान है। बता दे कि राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहराना एक कानूनी जुर्म भी है।