सभी खबरें

   जबलपुर : नेट की आड़ में घरेलू सिलेंडर से हो रही थी गैस रिफलिंग, पुलिस ने मारा छापा यह सामान हुआ जप्त

         जबलपुर : नेट की आड़ में घरेलू सिलेंडर से हो रही थी गैस रिफलिंग, पुलिस ने मारा छापा यह सामान हुआ जप्त

  •              ऑटो में अवैध रूप से घरेलू सिलेंडर से की जा रही थी सार्वजनिक स्थान पर रिफिलिंग
  •              विजय नगर थाना क्षेत्र का मामला : रीफिलिंग मोटर, एक इलेक्ट्रिक तराजू, 1 एचपी गैस सिलेण्डर , 3 खाली रसोई गैस सिलेण्डर.  आटो क्रमांक  एमपी 20 आर 8369 जप्त 

      द  लोकनीति डेस्क जबलपुर 
        अवैध रूप से घरेलू रसोई गैस ज्वलशील पदार्थ को सार्वजनिक स्थानों में रिफ्लिंग मशीन द्वारा वाहनों में भरी जाने जिससे मानव जीवन के लिये कभी भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध रूप से घरेलू रसोई गैस की  वाहनों में रिफ्लिंग करने वालों को चिन्हित करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। थाना विजय नगर में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एसबीआई चैक सुुलभ काम्पलेक्स के पीछे एक हरे नेट का घेरा बनाकर आड़ में अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान मे ज्वलनशील घरेलू रसोई गैस को गैस रिफलिंग मोटर द्वारा आटो में भरी जा रही है , सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी मौके पर एक आटो जिसका चालक खड़ा था।  जिसमें अवैध रूप से मोटर द्वारा एक एचपी रसोई गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग की जा रही थी घेराबंदी कर आटो चालक एवं गैस भरने वाले लडके को पकडा नाम पता पूछने पर आटो चालक ने अपना नाम सतेन्द्र ठाकुर एवं गैस भरने वाले 16 वर्षिय किशोर ने अपना नाम पता बताते हुये 16 वर्षिय किशोर ने बताया कि उक्त  दुकान राजा सोनकर निवासी भानतलैया की है, जो उससे गैस भराने का काम करता है तथा बताया कि 15 मिनिट पहले ही राजा सोनकर दुकान से निकला  है।
                      मौके से एक गैस रीफिलिंग मोटर, एक इलेक्ट्रिक तराजू, 1 एचपी गैस सिलेण्डर जिसमें लगभग 1.5 किलो गैस भरी है, एवं 3 खाली रसोई गैस सिलेण्डर तथा गैस बिक्री के 1050 रूपये तथा  आटो क्रमांक एमपी 20 आर 8369  जप्त करते हुये  दुकान संचालक राजा सोनकर, आटो चालक सतेन्द्र ठाकुर तथा गैस भरने वाले 16 वर्षिय किशोर के विरूद्ध धारा 285 भादवि एवं 3, 7 ईसी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी राजा सोनकर की तलाश पतासाजी जारी है।  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी  विजयनगर प्रक्षिक्षु भा.पु.से.प्रियंका शुक्ला , उप निरीक्षक लालजी प्रसाद दुबे, आरक्षक बलराम बरकडे एवं अजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही।   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button