ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें

जबलपुर : नगर निगम के सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला के घर EOW की Raid, ये है पूरा मामला

जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है जहां आय से अधिक संपत्ति के मामलें में EOW ने नगर निगम जबलपुर के सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला (Aditya shukla) के निवास पर शिकंजा कसा है। जहां EOW की कार्रवाई जारी है। कार्रवाई निरीक्षक स्वर्ण जीत सिंह धामी सहित निरीक्षक उमा नवल आर्य और अन्य सदस्यों द्वारा की जा रही है।

बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के दौरान दस्तावेज और साक्ष्य के आधार पर अर्जित संपत्ति और व्यय का आकलन किया जा रहा है। अभी तक की जांच में आरोपी के पास से रतन नगर में 3900 वर्ग फुट भूखंड पर आलीशान भवन का निर्माण, रतन नगर में 1500 वर्ग फुट पर पुराने मकान को तोड़कर नए मकान का निर्माण, किया करेंस कार, किया सेल्टोस कार मारुति सुजुकी, बुलेट मोटरसाइकिल सहित स्कूटी और बैंक में जमा राशि लगभग₹6,40,000 आंकी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार EOW को इस मामले में शिकायत मिली थी। शिकायत की जांच में जो साक्ष्य बरामद हुए है, उसके आधार पर प्राप्त जानकारी में सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला के आय अर्जित स्रोत से उनके प्राप्त आय की तुलना में उनके द्वारा व्यय और अर्जित की गई संपत्ति 203 प्रतिशत अधिक पाई गई है।

बताया जा रहा है कि इसका गोपनीय सत्यापन उपनिरीक्षक विशाखा तिवारी जबलपुर से कराया गया था। वहीं, संपत्ति 203 प्रतिशत अधिक पाई जानें के बाद धारा 13 (1) बी, 13(2), और 1988 संशोधित अधिनियम 2018 के तहत उन पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। और आज सुबह आदित्य शुक्ला (Aditya shukla) के निवास पर EOW ने रेड मारी। बहरहाल रेड जारी है, कहा जा रहा है की जांच में कई और बड़े खुलासे हो सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button