सभी खबरें
जबलपुर : भ्रष्टाचार! 7 सालों में भी पूरा नहीं हो सका प्राथमिक शाला भवन का निर्माण, घट सकती है घटना

जबलपुर से अजय पिंटू शुक्ला की रिपोर्ट – जबलपुर जिले की मझौली तहसील की ग्राम पंचायत रोसरा में दो सरपंच एक प्राथमिक शाला भवन का अतिरिक्त कक्ष नहीं बनवा सके। 13,14 में सुकृत भवन आज 7 सालों में पूरा नहीं करवा पाए। यह एक भ्रष्टाचार का नमूना हैं। गांव के लोगों ने मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र जबलपुर संभाग से लेकर भोपाल तक अधूरे निर्माण की शिकायत की हैं।
गांव की कुछ ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पुराना सरपंच संगीता रामू कुशवाहा के समय 650000 की राशि सुकृत हुई थी, जिसमें से एक किस्त निकालकर अधूरा निर्माण कराकर छोड़ दिया गया हैं। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद भी नहीं बन सका स्कूल आज भी जिस भवन में स्कूल पहली से पांचवी तक लगाया जा रहा हैं। वह बहुत ही जर्जर है कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घट सकती हैं।