जबलपुर : बड़ी ख़बर देखें video ,जीआरपी ने युवक के बैग से बरामद किये हवाला के 35 लाख, पोद्दार ज्वेलर्स का नाम आया सामने
जबलपुर : बड़ी ख़बर देखें video ,जीआरपी ने युवक के बैग से बरामद किये हवाला के 35 लाख, पोद्दार ज्वेलर्स का नाम आया सामने
- जीआरपी को सूचना मिली कि एक युवक संदिग्ध हालात में प्लेटफार्म में घूम रहा है
- जबलपुर से नोटों का बैग लेकर हावड़ा जा रहा था युवक
- जीआरपी ने आयकर विभाग को सौपा मामला बड़े हवाला कारोबार की आशंका
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
देखें video – https://fb.watch/2AqXTQiBLf/
हवाला के रुपयों का गढ़ बन चुके जबलपुर में अब आरपीएफ के बाद जीआरपीएफ़ ने लाखों रु बरामद किए है,मुखबिर की सूचना पर जीआरपी ने जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से युवक के पास रखे 35 लाख 60 हजार रु से भरा बैग बरामद किया है,युवक जबलपुर मिलोनीगंज का रहने वाला है और रु लेकर हावड़ा जा रहा था।
जबलपुर के पोद्दार ज्वेलर्स के बताए जा रहे है रु…..
जीआरपी द्वारा पकड़े गए रु जबलपुर पौद्दार ज्वेलर्स संचालक रमेश अग्रवाल के बताए जा रहे है,जानकारी के मुताबिक जीआरपी को सूचना मिली कि एक युवक संदिग्ध हालात में प्लेटफार्म में घूम रहा है और हावड़ा जाने की फिराक में है,इस सूचना पर जीआरपी ने युवक को रोका और पूछताछ की तो उसने अपना नाम वीरेंद्र चौबे बताया।युवक के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 35 लाख 60 हजार रु नगद मिले,युवक रु सम्बंधित जानकारी नही दे पाया जिसके बाद उसे जीआरपी थाने में लाया गया।
हावड़ा ले जाना था वीरेंद्र चौबे को रु…
जीआरपी की पूछताछ में युवक ने बताया गया कि वह इन रु को लेकर उसे हावड़ा जाना था उसने बताया कि ये रु पौद्दार ज्वेलर्स संचालक रमेश अग्रवाल के द्वारा दिए गए थे और वो कमीशन में इन रु को ले जा रहा था।जीआरपी की पूछताछ के दौरान वीरेंद्र चौबे के पास से रु का किसी भी तरह से हिसाब-किताब नही मिला है।
हवाला के रु होने की आशंका…..
एसआरपी सुनील जैन ने बताया कि निश्चित रूप से जिस रु का लेनदेन हिसाब किताब न हो वह हवाला की श्रेणी में आता है और इन रु को भी हवाला से जोड़ कर देखा जा रहा है,एसआरपी की मुताबिक युवक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है वो हावड़ा में इन रु को किसे देना जा रहा था।
आयकर विभाग को दी सूचना…..
जबलपुर जीआरपी पुलिस ने वीरेंद्र चौबे से जो रु बरामद किए है वह इन रु को तकिए के खोल में रखे हुए था और फिर उस खोल को बैग में।फिलहाल जीआरपी ने आयकर विभाग को रु और वीरेंद्र चौबे को सौप दिया है जिसके बाद अब आगे की कार्यवाही आयकर विभाग करेगी।