जबलपुर : अवैध कब्जा कर बनाई गई दूध डेयरी एवं अगरबत्ती कारखाने पर चला प्रशासन का बुलडोजर…
जबलपुर से मयंक तिवारी की रिपोर्ट – जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने आज बुधवार की सुबह राँझी अनुविभाग के अंतर्गत ग्राम मोहनियाँ में भू-माफिया एवं आपराधिक तत्वों द्वारा करीब दो एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाई गई दूध डेयरी एवं अगरबत्ती कारखाने को ध्वस्त करने की कार्यवाही प्रारम्भ की।
कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर और अपर कलेक्टर संदीप आर के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही एसडीएम राँझी दिव्या अवस्थी के नेतृत्व में की जा रही हैं। मौके पर तहसीलदार राँझी तथा राँझी और खमरिया के थाना प्रभारी भी मौजूद हैं।
शासकीय भूमि से अवैध कब्जे हटाने की यह कार्यवाही अभी जारी है। एसडीएम राँझी दिव्या अवस्थी के मुताबिक मोहनियां में दिलशाद खान नाम के व्यक्ति द्वारा जिस पर कई आपराधिक प्रकरण भी दर्ज है करीब दो एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर दूध डेयरी, अगरबत्ती कारखाना और दुकानें बना ली गई थी, इनमें से एक दुकान में पटाखों का अवैध रूप से भण्डारण किया गया था।
एक स्वीमिंग पूल का निर्माण भी यहाँ चल रहा रहा था जबकि शेष रिक्त भूमि पर खेती की जा रही थी। एसडीएम राँझी ने बताया कि भू- माफिया और आपराधिक तत्वों के खिलाफ की जा रही इस कार्यवाही के तहत ग्राम मोहनियाँ में ही सतीश सागर नाम के व्यक्ति द्वारा करीब सवा तीन हजार वर्ग फुट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाये गये मकान को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त किया गया।