जबलपुर: डिवाडर से टकराकर पलटी कार, मची-चीख पुकार बच्चों सहित नौ घायल देखें video 

 जबलपुर: डिवाडर से टकराकर पलटी कार, मची-चीख पुकार बच्चों सहित नौ घायल देखें video 

    देखें video – https://fb.watch/2xt-mw58jj/
   द लोकनीति डेस्क जबलपुर  

      राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल.100 भोपाल से इवेंट शाम लगभग 7.05 बजे सूचना मिली कि माढेाताल अंतर्गत कटंगी बाईपास पर अस्था ढाबे के पास एक कार पलट गयी है,  जिसमे सवार 8.9 लोग घायल हो गये हैंए सूचना पर कन्ट्रोल रूम जबलपुर डायल 100 मे तैनात आरक्षक (रेडियोद)  महेश कुमार ठाकुर और आरक्षक ;रेडियोद्ध आभा चैधरी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना माढ़ोताल की एफ आर व्ही 21 में तैनात चालक हितेश एवं आरक्षक महेश पाण्डे को तत्काल मौके पर पहुंचने हेतु बताया गयाए साथ ही घटित हुई घटना की जानकारी थाना प्रभारी माढोताल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा को दी गयी।
               

सूचना पर पहुंची एफ आर व्ही में तैनात आरक्षक महेश पाण्डे को कार क्रमंाक एमपी 17 सीसी 4755 में सवार बच्चों सहित  9 लोग घायल मिले जिसमे से 4 लोगों को अधिक चोटें थी जिन्हे तत्काल 100 डायल वाहन से एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहाॅ सभी का उपचार चल रहा है। घटित हुई घटना की जांच की जा रही है।

Exit mobile version