क्या झांसी रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल जाएगा? हबीबगंज और झांसी रेलवे स्टेशन के नाम बदलने पर अटकलें तेज
क्या झांसी रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल जाएगा, हबीबगंज और झांसी रेलवे स्टेशन के नाम बदलने पर अटकलें तेज
भोपाल:- भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन के नाम बदलने को लेकर पिछले दिनों से चर्चा हो रही है. झांसी रेलवे स्टेशन के नाम बदलने की भी बात सामने आ रही है.
ऐसी संभावना है कि 31 मार्च 2021 को स्टेशन के लोकार्पण समारोह में इसका नाम ’अटल जंक्शन’ कर भी दिया जाए. इस रेलवे स्टेशन के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव पूर्व राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा की ओर से रखा गया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि झांसी रेलवे स्टेशन का नामकरण वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के नाम पर होना चाहिए.
प्रभात झा का कहना है कि अगर इन स्टेशन के नाम बदल दिए जाएंगे तो आने वाली पीढ़ी को अटल बिहारी बाजपेई और वीरांगना लक्ष्मी बाई के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सकेगी और उनकी रूचि भी बढ़ेगी..
भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन को मार्च 2017 से एक बार फिर से विकसित किया जा रहा है.. यहां पर सुविधाएं एयरपोर्ट की तरह होगी.