ईरान नही बना पाएगा परमाणु हथियार लेकिन अमेरिका बना रहा हाइपरसोनिक मिसाइलें- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

ईरान नही बना पाएगा परमाणु हथियार लेकिन अमेरिका बना रहा हाइपरसोनिक मिसाइलें- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
ईरान के बरताव को देखते हुए कल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि “ ऑल इज़ वेल”, मैं कल बयान दूंगा। जिसकें बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया को संबोधित करते हुए ईरान पर पलटवार किया।
क्या कहा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने
ट्रंप ने ईरान के दावों को खारिज करते हुए कहा कि हमले में किसी अमेरिकी को नुकसान नहीं हुआ है. किसी भी शख्स की जान नहीं गई है. सैन्य बेस को थोड़ा नुकसान हुआ है. किसी भी ईराकी-अमेरिकी शख्स की जान नहीं गई है. हमारे पास पहले से वार्निंग सिस्टम थे, जिससे हमें फायदा हुआ. इसके साथ ही उन्होंने ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने का एलान किया. उन्होंने कहा कि हम ईरान पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं. जब तक ईरान अपना रवैया बदलता नहीं है तब तक ये प्रतिबंध लागू रहेंगे. हम ईरान को परमाणु हथियार नहीं बनाने देंगे. ईरान को परमाणु रास्ते से हटना होगा. ईरान को कभी भी परमाणु हथियार हासिल नहीं करने दिए जाएंगे. ट्रंप ने अमेरिका की सेना को सलाम किया. उन्होंने कहा कि हमने आतंकी कासिम सुलेमानी को मार गिराया. सुलेमानी कई हमलों का मास्टरमाइंड था. उसने अमेरिकी सैनिकों के हत्या की साजिश रची. उसने हिजबुल्लाह को आगे बढ़ाया. सुलेमानी को पहले ही मार गिराया जाना चाहिए था. ट्रंप ने कहा कि जर्मनी, रूस और चीन को साथ आना होगा. उन्होंने कहा कि हमने अल बगदादी को मार गिराया और आईएसआईएस का खात्मा किया. मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि अब हमें मिलकर आगे बढ़ने की जरूरत है. राष्ट्रपति ने कहा, ''मैं ईरान के नेताओं को कहना चाहता हूं कि अगर आप अच्छा भविष्य चाहते हैं तो हमें शांति के रास्ते पर चलना होगा. हम चाहते हैं कि आपका भविष्य अच्छा हो. अमेरिका शांति को गले लगाने के लिए तैयार है.'' ट्रंप ने कहा कि ईरान नरम मालूम हो रहा है, जो कि सभी पक्षों के लिए अच्छी बात है. जब तक ईरान आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा तब तक मध्य पूर्व में शांति और स्थिरता कायम नहीं हो सकती. हम कई हाइपरसोनिक मिसाइल बना रहे हैं. असल बात ये है कि हमारे पास बेहतरीन मिलिट्री और हथियार है. हालांकि इसका ये मतलब नहीं है कि हमें इसका इस्तेमाल करना है. हम इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहते.