सभी खबरें

महंगा हो सकता है एटीएम से पैसे निकालना: Interchange Fee बढ़ाने की मांग

 

* एटीएम ऑपरेटर्स ने की आरबीआई से इंटरचेंज फी बढ़ने की मांग
* अभी इंटरचेंज फी 15 रूपये प्रति ट्रांज़ैक्शन निर्धारित है

एजेंसी/मुंबई : एटीएम से पैसे निकालना अब आने वाले समय में महंगा हो सकता है। भारतीय रिज़र्व बैंक से एटीएम ऑपरेटर्स असोसिएशन ने इंटरचेंज फी बढ़ाने की मांग की है। असोसिएशन का कहना है कि एटीएम संचालित करने वाली कंपनियों को कोई फायदा नहीं हो रहा है। इसलिए नकद राशि निकालने पर ग्राहकों को लगने वाली इंटरचेंज फी को बढ़ाने की जरुरत है।

एटीएम मशीनों का संचालन करने वाली कंपनियों का कहना है, भारतीय रिज़र्व बैंक के सुरक्षा मानकों के अनुवर्तन में इजाफा और मेंटेनेंस के कारण टेलर मशीनों को चलाने में आने वाला खर्चा बढ़ गया है। जबकि उन कंपनियों की आमंदनी बढ़ाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। जिसके कारण इंटरचेंज फी बढ़ाना जरुरी हो गया है।

आरबीआई ने प्रति ग्राहक मुफ्त transaction की अधिकतम लिमिट पांच और इंटरचेंज फी प्रति ट्रांज़ैक्शन 15 रूपये निर्धारित कर रखी है। एटीएम इंडस्ट्री का कहना है की मशीनों को संचालित करने के लिए तथा कंपनियों का कारोबार चलाने के लिए यह रकम काफी नहीं है।
   

 

   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button