महंगाई छू रही आसामान! हरी सब्जियां हुई महंगी
सहालग के कारण हरी सब्जियों के दामों में इन दिनों में काफी बदलाव हुए हैं। साग से लेकर हरी सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। शिमला मिर्ची, बीन्स, परवल , अदरक,भिंडी, खीरा, लौकी जैसी कई सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। व्यापारियों का कहना है कि, सहालग के कारण हरी सब्जियों की मांग बढ़ गई है। दूसरा कारण सीजन ऑफ होने से हरी सब्जियों की आवक कम होना भी है।
थोक भाव
आलू नया 20 रुपए, पुराना आलू 15 रुपए किलो, प्याज 40 से 50 रुपए किलो, परवल 30 रुपए किलो, शिमला मिर्च 30 से 40 रुपए किलो, तोरई 40 रुपए किलो, करेला 30 रुपए किलो, गाजर 30 रुपए किलो, लहसुन 200 रुपए किलो, टमाटर 30 से 40 रुपए किलो, भिंडी 35 रुपए किलो, कद्दू 20 रुपए किलो, घुइयां 30 रुपए किलो, अदरक 120 रुपए किलो, नीबू 60 रुपए किलो की कीमत पर बिक रहा है।
फुटकर भाव
आलू नया 30 रुपए, पुराना आलू 20 रुपए किलो, प्याज 60 रुपए किलो, परवल 50 रुपए किलो, शिमला मिर्च 50 रुपए किलो, तोरई 50 रुपए किलो, करेला 50 रुपए किलो, सेम 40 रुपए किलो, लहसुन 340 रुपए किलो, टमाटर 50 रुपए किलो, भिंडी 50 रुपए किलो, कद्दू 20 रुपए किलो, घुइयां 30 रुपए किलो, अदरक 180 रुपए किलो, नीबू 100 रुपए किलो, धनिया 50 रुपए किलो, खीरा 40 रुपए किलो की कीमत पर बिक रहा है।