सभी खबरें

Corona Warriors : ट्विटर पर उठी मांग माफ़ हो Corona Fighters के बच्चों कि फीस

Bhopal Desk ,Gautam Kumar 

मध्य प्रदेश में जारी कोरोना महामारी से लड़ाई लगातार ज़ारी है। इसी बीच प्रदेश के नीमच, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में कलेक्टर ने आदेश दिया है कि 3 महीने तक कोई भी फेस स्कूलों द्वारा नहीं लिया जाएगा। प्रदेश प्राशासन पहले ही साफ़ कह चूका है कोई भी स्कूल अभी पेरेंट्स को फ़ीस के लिए परेशान करे तो उसके ऊपर उचित कारवाई कि जाएगी। 

इस बीच यह मांग भी उठने लगी है कि कम से कम उनलोगों के बच्चों कि फीस माफ़ कि जानी चाहिए जो लोगो कोरोना योद्धा के रूप में अपनी जान पर खेलकर लोगों कि जान बचा रहे हैं। इनमे स्वास्थ्य कर्मियों से लेकर पुलिस विभाग के लोग शामिल हैं। 

मप्र में नीमच,नरसिंहपुर,छिंदवाड़ा कलेक्टर ने 3 माह की फीस नही लेने के आदेश जारी किए है,इसी तरह के आदेश @IndoreCollector को भी जारी करना चाहिए,कम से कम #CoronaFighters जो विपरीत परिस्थितियों में अपनी जान दाँव पर लगाकर सेवा कर रहे है उनके बच्चों की फीस माफ की जाए @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/TmD42CxTmx

— Dr.ANAND RAI (@anandrai177) April 13, 2020

“>http://

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button