INDORE NEWS: बिजली का बिल कम लाना है तो कांग्रेस को जिताना होगा – कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल

इंदौर जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने कहा है कि, वोट देने से पहले जनता अपने बिजली के बिल का ध्यान कर लें । जिस समय कांग्रेस की सरकार थी तब बिजली का बिल कितना आता था और भाजपा की सरकार के समय पर कितना आता है। बिजली के बिल को कम लाना है तो कांग्रेस को चुनाव में जीताना है । सत्यनारायण पटेल ने कल रात को यहां कनाडिया रोड़ पर विधानसभा क्षेत्र में पांच के कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।
सत्यनारायण पटेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, झूठे वादे करना भाजपा की आदत है । झूठ बोलकर वोट ले लेना और फिर अपनी बात से पलट जाना । इस चुनाव में जनता को भाजपा को वादा खिलाफी का जवाब देना है । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता चरण सिंह सपरा ने कहा कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है । पिछले 18 साल से प्रदेश की जनता ने सरकार के झूठ को भोगा है। जो झूठ और लूट की सरकार चली उसमें शिवराज ने ठगराज के रूप में काम किया ।
कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश में 50% कमीशन खोरी की सरकार हटाना है । लाडली बहना योजना में तो भाजपा की सरकार ने नियम मापदंड रखे हैं जबकि कांग्रेस ने कहा है कि, हम हर महिला को पैसा देंगे । प्रभारी महेंद्र जोशी ने कहा कि, हमें चुनाव मुद्दों पर लड़ना है । जिन चीजों से जीवन का ताल्लुक नहीं है उन पर हमें नहीं जाना है । कमलनाथ का नाम विश्वास का प्रतीक है। जोशी ने कहा कि, भाजपा खुद भी मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान में विश्वास नहीं करती। यही कारण है कि प्रधानमंत्री अपने कार्यक्रम में भाषण में उनका नाम नहीं लेते हैं।