Corona In Indore : इंदौर अब इस मामले में बना विश्व में नम्बर 1!
Bhopal Desk ,Gautam Kumar
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 560 लोग संक्रमित हो चुकें हैं। इनमे से 43 लोगों कि मौत हो चुकी है। हैरानी कि बात यह है कि प्रदेश के इंदौर शहर में ही आधे से ज्यादा संक्रमित लोग नपाए गए हैं। अब सूत्रों के हवाले से एक और चौकाने वाला मामला सामने आया है। शोध कर्ताओं कि माने तो इंदौर शहर जिस तरह से लोगों कि मृत्यु वायरस के वजह से हुई है उसकी मोर्टेलिटी रेट (Mortality rate) यानी कि मृत्यु दर सबसे ज्यादा है। सबसे ज्यादा मतलब राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय तौर पर सबसे ज्यादा।
क्या कहते हैं आकड़े
इंदौर में 298 पॉजिटिव केस में से 32 की मौत हो चुकी है जबकि 39 मरीज़ पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इंदौर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत्युुु दर 10.73 फीसदी (Mortality rate ten percent) से ज्यादा है जबकि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मौत का प्रतिशत 7.28 प्रतिशत है।
किन जिलों में कितने संक्रमित
ग्वालियर 6 पॉजिटिव केस पाए गए और सभी स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। शिवपुरी में 2 पॉजिटिव केस पाए गए और दोनों ही स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। खरगोन में 14 कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि 2 मरीज की मौत हो चुकी है। छिंदवाड़ा में 4 कोरोना मरीज पाए गए जबकि एक की मौत हो चुकी है। बड़वानी में 14, बैतूल में 1, होशंगाबाद में 10, श्योपुर में 2, विदिशा में 13, रायसेन में एक, धार में एक, खंडवा में पांच, शाजापुर में एक, सागर मे एक, मंदसौर में एक, रतलाम में एक पॉजिटिव केस पाया गया है।