आखिर क्यूं दौड़े दूल्हे के साथ बराती ! 11 किलोमीटर दौड़े साथ में
इंदौर: शादियां तो आप ने बहुत देखीं होंगी पर ऐसी शादियां बहुत ही कम देखीं होंगी, जहां दूल्हा बेतहाशा शेरवानी पहने हुए दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा था सब हैरान थे क्योंकि उसके पीछे लगभग 50 बाराती भी दौड़ रहे थे। ये सभी के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। आज के समय में स्वास्थ को लेकर लोग इतने सजग नहीं हैं ये हम सब जानते हैं। लेकिन इंदौर में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जहां पर कि दूल्हा और दूल्हे के साथ बाराती 11 किलोमीटर दौड़ कर, जी हां आप सही पढ़ रहे हैं 11 किलोमीटर दौड़ कर विवाह स्थल तक पहुंचे, जो कोई इस बरात को देख रहा था उसकी नजरें बरबस इसी ओर जमीं हुयी थी। आपको बता दें की शादी का दूल्हा फिजिकल ट्रेनर है और उसने फिट रहने का सन्देश देने के लिए ऐसा किया। दूल्हे ने सबके लिए पहले से ही ड्रेस कोड तय कर दिया था। और फिर अपनी बरात के साथ 11 किलोमीटर दौड़ कर निकाली, इस बरात में क्या बड़े क्या बूढ़े सभी लोग शामिल थे।