सभी खबरें

इंदौर: एक और सरकारी कर्मचारी पर EOW की कार्यवाही, नगर निगम का क्लर्क निकला करोड़पति

  • इंदौर नगर निगम में क्लर्क हैं राजकुमार सालवी
  • जाँच में मिली एक करोड़ से अधिक की संपत्ति

 इंदौर/अंजली कुशवाह: आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) टीम द्वारा सरकारी कर्मचारियों पर लगातार कार्यवाही जारी हैं. इसी दौरान इंदौर नगर निगम के एक कर्मचारी राजकुमार सालवी के अंबिकापुरी स्थित निवास पर ईओडब्ल्यू टीम ने छापा मारा. मिली जानकारी के मुताबिक अब तक की जांच में उसकी एक करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति सामने आई है. आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने पर EOW द्वारा कार्रवाई की गई हैं. शुरुआती जांच में कार, बाइक और बैंक खातों की जानकारी मिली और अब तक करीब एक करोड़ से अधिक की संपत्ति सामने आई है. फ़िलहाल इस पर विस्तृत जांच जारी हैं. जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

बिल पास कराने के लिए तगड़ा कमीशन लेने का आरोप

राजकुमार ने कुछ साल पहले पत्नी के नाम एक फर्म बना ली थी. इसमें करोड़ों का लेनदेन हुआ था. कुछ समय बाद यह फर्म बंद कर दी गई. तब मामले में राजकुमार की शिकायत की गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. राजकुमार नगर निगम में ठेकेदारों के बिल पास करने वाले विभाग में था. वह 1997 में मस्टरकर्मी के पद पर भर्ती हुआ. 2016 में ही स्थायी हुआ है. कई ठेकेदारों के साथ बड़े व्यवसायिक लोगों से उसकी सीधी पकड़ है. आरोप है कि बिल पास कराने में वह एक मोटा कमीशन लेता था. राजकुमार सालवी पर पहले भी कई आरोप लगे थे.

अशोकनगर नगरपालिका के एकाउंटेंट के घर भी EOW का छापा

बता दें कि आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की टीम ने कल अशोकनगर नगरपालिका के एकाउंटेंट एवं ऑफिस सुपरिंटेंडेंट महेश दीक्षित के ग्वालियर स्थित घर छापा मार कार्रवाई की है. छापे में करोड़ों रुपये की संपत्ति की रजिस्ट्री और अन्य दस्तावेज भी मिले हैं, टीम को सोने चांदी के गहने, बैंक एकाउंट भी मिले हैं, ईओडब्ल्यू टीम सबका परीक्षण कर रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button