सभी खबरें

भारतीय नौसेना का ऑपरेशन समुद्र सेतु चालू है विदेशों से 698 भारतीयों को लेकर कोच्ची पहुंचा

भारतीय नौसेना(Indian navy) का पोत INS जलश्व माले, मालदीव(Maldiv ) से 698 भारतीय नागरिकों को वापस लेकर कोच्ची(Kochchi ) बंदरगाह पहुंच गया है। भारतीय नौसेना ने , 698 भारतीय नागरिकों में 19 गर्भवती महिलाएं भी आई हैं। भारत में कोविड-19 (Covid-19 ) के मामलों में कमी आने के बाद परदेश में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार(Indian government) ने कोशिशें तेज कर दी हैं। नौसेना के पोत से खाड़ी देशों से भारतीयों को निकालने के लिए 7  मई से ऑपरेशन समुद्र सेतु शुरू किया गया है।

विमानों से भी भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि परदेश   में फंसे लगभग 15,000 भारतीयों को 7 मई के बाद से भारत में वापस लाया जा रहा है । भारतीय नागरिकों को संयुक्त अरब अमीरात (UE) , यूके, मलेशिया, अमेरिका, फिलीपींस, बांग्लादेश, सिंगापुर, कुवैत, सऊदी अरब, बहरीन और ओमान से पहले सप्ताह में 64 उड़ानों से निकाला जाएगा।

और तो और, रविवार सुबह लंदन से ब्रिटिश एयरवेज का एक विशेष विमान अमृतसर आया है। कहा जा रहा है कि इस विमान में सवार होकर 305 एनआरआई(NRI) वापस भारत आ गए हैं।

भारत सरकार ने इस बड़े कार्य को अंजाम देने के लिए पहले सप्ताह में भारतीय नौसेना के 4  जहाजों को तैनात करने के लिए तैयार रखा है। कम से कम एक दर्जन से अधिक विमानों और लगभग 30 भारतीय वायु सेना आईएफ़ (IAF) के विमानों को बचाव अभियान के लिए स्टैंड बाय पर रखा है।

कहा जा रहा कि कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर के कई देशों में भी लॉक डाउन कर दिया गया था। इसके कारण से विदेशों में नौकरी करने वाले भारतीयों के बेरोजगार होने के बाद उनके सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया था। इसके साथ ही कई लोग अपने रिश्तेदारों से मिलने या घूमने के लिए विदेश गए थे, जो लॉक डाउन के बाद वहां फंस कर रह गए थे। ऐसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button