India vs England 4th Test 2nd Day: दूसरे दिन इंग्लैंड 290 रनों पर सिमटा, भारत की दूसरी पारी मे अच्छी शुरुआत
• इंग्लैंड को 290 रनों पर ऑलआउट किया
• भारत का स्कोर 43 बिना कोई विकेट गिरे
• उमेश ने तीन, बुमराह, जडेजा ने दो-दो, शार्दुल व सिराज ने एक-एक सफलताएं ली
नई दिल्ली/मोहित कुमार पांचाल:-
चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीयों खिलाडियों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 290 रनों पर रोका और इंग्लैंड ने 99 रनों की बढ़त भी ली, आपको बता दे कि 50 साल पहले इंग्लैंड ने इसी मैदान पर एक मैच मे बढ़त ली थी पर भारत ने वो मैच 4 विकेट से जीत लिया था, अब कोहली एंड कंपनी को एक बार फिर वो कारनामा करने का मौका दोबारा मिला है, अब देखना होगा कि क्या भारत वो कारनामा फिर धोरा सकता है या नहीं क्योंकि अगर हम भारत के बल्लबाजी की बात करे तो दूसरे दिन भारत का स्कोर 43 रन बिना कोई विकेट गिरे ओपनर ने अच्छी शुरुआत दिलाई रोहित शर्मा 20 और केएल राहुल 22 रन बना कर क्रीज पर डटे है।
इंग्लैंड की पहली पारी
इंग्लैंड के खिलाड़ी मैदान पर खेल ने उतारे तो बुमराह ने शुरुआत मे इंग्लैंड को झटके दे दिए पहले रोरी बर्न्स को 5 रन पर बोल्ड कर पहला झटका भारत को दिलाया और उस के बाद हसीब हमीद को शून्य पर पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया। उमेश यादव जो इस सीरीज का पहला मैच खेल रहे है, उन्होंने फॉर्म मे चल रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को 21 रन के स्कोर पर बोल्ड कर भारत को बड़ी कामयाबी दिला कर मुकाबले मे वापसी करवाई, दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। क्रेग ओवरटन को उमेश यादव ने 1 रन पर पवेलियन भेज दिया उस के बाद डेविड मलान को भी उन्होंने 31 रन पर आउट किया। जानी बेयरस्टो को सिराज ने 37 रन पर आउट किया। मोइन अली 35 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हुए। ओली पोप को 81 रन के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने आउट किया। वहीं क्रिस वोक्स ने 50 रन बनाए और रन आउट हुए। भारत की तरफ से उमेश यादव ने तीन, बुमराह व जडेजा ने दो-दो जबकि शार्दुल व सिराज ने एक-एक सफलता हासिल की।