Ind vs WI T20 Final आज, भारतीय टीम में हो सकता है बड़ा फेरबदल! वाशिंगटन, भुवी, अय्यर की जगह आ सकते हैं….
Ind vs WI T20 Final : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। दोनों टीम एक एक मैच जीतकर आई हैं। यहाँ जो भी टीम जीत दर्ज करेगी सीरीज उसी के नाम होगी। इस लिहाज से आज भारतीय टीम में बदलाव की संभावना बढ़ जाती हैं। पिछले दोनों मैचों में गेंदबाजों ने बेहद निराश किया हैं। भुवनेश्वर की गेंदबाजी में भी वो पैनापन देखने को नही मिला, वहीं दीपक चाहर भी खासे महंगे साबित हुए हैं। वाशिंगटन सुंदर भी प्रभावित करने में नाकाम साबित हुए, लिहाजा तेज गेंदबाजी क्रम में भुवी की जगह मोहम्मद शमी और स्पिनर कुलदीप यादव को वाशिंगटन सुंदर की जगह मौका मिल सकता है।
भारत का बल्लेबाजी क्रम खासा मजबूत है लेकिन दूसरे T20 में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल ने खास योगदान नही दिया लिहाजा उन पर यह जिम्मेदारी होगी कि आज वे अच्छी पारियां खेलें। श्रेयस अय्यर भी खुद को साबित नही कर पाए है जिनकी जगह मनीष पांडे को मौका मिल सकता है।
भारतीय टीम बेहद मजबूत है लेकिन हाल के दो मैचों में टीम ने क्षेत्ररक्षण में काफी गलतियां की जिसकी वजह से विपक्षी टीम हावी होने में कामयाब हुई।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए कुल 14 T20 मैचों में भारत का पलड़ा भारी है। भारत ने जहाँ 8 मैचों में जीत दर्ज की वहीं वेस्टइंडीज 5 मैच जीत सका और 1 बेनतीजा निकला।
तीसरे मैच में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो उसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा, क्योंकि वेस्टइंडीज टीम का हालिया प्रदर्शन दर्शाता है कि उसमे बड़ा उलटफेर करने का माद्दा है।