नए साल में भोपाल से दिल्ली, मुंबई समेत इन शहरों का ट्रैन सफर हुआ महंगा, अब चुकाना पड़ेगा इतना दाम, देखें सूची

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – नए साल के मौके पर लोग उम्मीद लगाए बैठे थे की इस साल महंगाई में कुछ गिरावट होगी। लेकिन महंगाई कम होने के बजाए और बढ़ती हुई नज़र आ रहीं हैं। बता दे कि आज देर से ट्रेन का सफर महंगा हो चूका हैं। रेलवे ने मंगलवार शाम किरायाें में इजाफे की घाेषणा की, जाे 1 जनवरी 2020 की आधी रात से लागू हाे गया हैं। यानी आज से स्टेशन, ट्रेन के अंदर या ऑनलाइन बुक की जाने वाली टिकटाें पर बढ़ा किराया ही वसूला जाएगा।

गौरतलब है कि साधारण नाॅन-एसी ट्रेनाें में हर किलाेमीटर के लिए 1 पैसा ज्यादा वसूला जाएगा। नाॅन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनाें में हर किलाेमीटर के लिए दाे, जबकि एसी क्लास में हर किमी के लिए 4 पैसे ज्यादा किराया लगेगा। यानी भोपाल से दिल्ली तक का किराया 14 से 28 रुपए तक बढ़ जाएगा।

यहां जाने कहा से कहा तक जाने में आपको अब कितना देना होगा दाम

भोपाल-दिल्ली

 

भोपाल-मुंबई  

 

भोपाल-जयपुर

 

भोपाल-चेन्नई 

 

भोपाल-बेंगलुरू

Exit mobile version