कानून के नाम पर UP Police की अराजकता, गुंडागर्दी और बेशर्मी का नंगा नाच, देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश से खाईद जौहर की रिपोर्ट – नागरिक संशोधन ऐक्ट के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन हुआ। इस हिंसक प्रदर्शन में पुलिस का भी असली रूप देखने को मिला। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कई जगहों पर लाठीचार्ज किया, तो कई जगहों पर पुलिस के लोग गुंडागर्दी करते हुए नज़र आए। हालही में एक सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मेरठ में सिटी एसपी अखिलेश नारायण सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो 20 दिसंबर का हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एसपी मेरठ अखिलेश नरायण सिंह अपने दल-बल के साथ मेरठ के किसी इलाके में पहुंचते हैं और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को धमकाते हैं। साथ ही लोगों के साथ गलत तरीके का व्यवहार करते हुए उन्हें अप्पतिजनक शब्द भी कहते हैं। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान जाने की हिदायत भी वो दे डालते हैं।
अब तक #TrollArmy कहती थी – पाकिस्तान जाओ। लेकिन अब @Uppolice का अफ़सर कहने लगा है – पाकिस्तान जाओ ।ये लोकतंत्र के नाम पर अराजकता , गुंडागर्दी और बेशर्मी का नंगा नाच है। pic.twitter.com/HA1zs2Rd1V — Vinod Kapri (@vinodkapri) December 27, 2019 “>http:// अब तक #TrollArmy कहती थी – पाकिस्तान जाओ। लेकिन अब @Uppolice का अफ़सर कहने लगा है – पाकिस्तान जाओ ।ये लोकतंत्र के नाम पर अराजकता , गुंडागर्दी और बेशर्मी का नंगा नाच है। pic.twitter.com/HA1zs2Rd1V — Vinod Kapri (@vinodkapri) December 27, 2019
मेरठ के सिटी एसपी अखिलेश नारायण सिंह को कहते हुए सुना जा सकता है कि ''जो काली पट्टी और पीली पट्टी बांध रहे हो बता रहा हूं… उनसे कह दो पाकिस्तान चले जाएं …. वो ये कहते हुए सुने जा सकते हैं कि देश में नहीं रहने का मन है, चले जाओ भैया। खाओगे यहां, गाओगे कहीं और का।
वो आगे वहां मौजूद लोगों को धमकाते हुए कहते है कि आपके फोटो ले लिये गए हैं, लोगों की पहचान हो गई हैं। गली मुझे याद हो गई है, याद रखना मुझे याद हो जाता है तो नानी तक मैं पहुंचता हूं। याद रखिएगा आप लोग.. ###तुम लोग भी क़ीमत चुकाओगे।
एसपी अखिलेश नारायण यहीं नहीं रुकते वो आगे कहते है कि फ़्यूचर काला होने में लगेगा सेकेंड भर, एक सेकेंड में सब काला हो जाएगा.. बताओ#####.. नहीं-नहीं फ़ोटो ले लिया हूं, बताऊंगा इनको. इनको बता देना#####..